महिला पंचायत सदस्य और उसके देवर पर भ्रष्टाचार का आरोप

 शिकायत दर्ज होने के बाद ग्रमीणों ने इसे साजिश बताकर किया विरोध प्रदर्शन मालदा,

एक पंचायत सदस्य और उसके पति पर सरकारी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का सनसनीखेज आरोप सामने आया है। इतना ही नहीं इस कांड में आरोपी महिला के देवर व सुपरवाइजर के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। वहीँ  इस बारे में आरोपी के खिलाफ  शिकायत दर्ज होने के दो दिन के भीतर ही बाकी ग्रामीणों ने इसके खिलाफ अपन विरोध  दर्ज कराते हुए  पंचायत  सदस्य को बदनाम करने का दावा करते हुए इसके खिलाफ इलाके में धरना प्रदर्शन किया।

इन लोगों ने पंचायत  सदस्यों को झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय में धरना भी दिय। घटना को लेकर मालदा के हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप  लगाया  की कि कुछ बदमाश कटमनी के मुद्दे पर गांव के पंचायत सदस्य और उनके परिजनों के साथ फर्जी पैसे के लेन-देन का वीडियो सामने लाकर गांव के सदस्य को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बात की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने हरिश्चंद्रपुर ब्लॉक नंबर 1 कार्यालय पर संयुक्त विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि गांव के कुछ लोगों पर पहले भी कई तरह के अपराध के आरोप लगे थे, जिन्होंने गांव में शांति भंग करने की साजिश रची थी। इन लोगों का कहना है गांव का सदस्य या उसका पति किसी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं है . हरिश्चंद्रपुर प्रखंड नंबर एक के बीडीओ अनिर्बान बसु ने सभी घटनाओं की जांच का आश्वासन दिया है।

पिछले दो दिनों में सोशल मीडिया पर एक  एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है , जिसमें कुशीदा ग्राम पंचायत के चांदीपुरा-गर्रा गांव की पंचायत सदस्य रूमा साहा के  देवर और पंचायत के सुपरवाइजर को एक व्यक्ति से पैसे लेते हुए दिखाया गया है। उसके बाद गांव के रकीब हुसैन दिलशाद राजा ने इस वीडियो के आधार पर  पंचायत सदस्य और उसके पति के खिलाफ बीडीओ में शिकायत भी दर्ज कराई है। लेकिन दो दिन के अंदर ही पूरे गांव वालों ने बीडीओ कार्यालय पर धरना दिया और इसे घटना को संबंधित सदस्य के खिलाफ साजिश बताया ।उन्होंने बीडीओ को लिखित में शिकायत भी की कि रकीब हुसैन और दिलशाद खान पहले भी कई बार गांव में अशांति फैलाने की कोशिश कर चुके हैं।

प्रदर्शन कर रहे एक ग्रामीण आफताब हुसैन ने बताया कि शिकायकर्ता राकिब अली, व दिलशाद खान दोनों कुख्यात बदमाश हैं। जानबूझकर वे पंचायत सदस्य को बदमान करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीँ बिलानी दास ने भी इन लोगों पर पंचायत सदस्य को बदनाम करने का आरोप लगाया।

दूसरी ओर पंचायत सदस्य रुमा साहा के देवर रतन साहा ने कहा वे अलग रहते हैं। उनका व्यक्तिगत कारोबार है। उन्होंने कहा जो व्यक्ति उन्हें पैसे लेने का आरोप लगा रहा है उसके पास उनकी दूकान के कुछ पैसे बकाया था। बार बार तगादा के बावजूद पैसे नहीं मिल रहे थे। बहुत कहने पर कुछ पैसे देने को तैयार हुआ और चोरी से इसका वीडियो कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वहीँ पंचायत सदस्य रूमा साहा ने कहा जो आरोप लगा रहे हैं उनके पास सबूत नहीं हैं। उन्होंने विरोधियों पर साजिश कर उन्हें फंसने का आरोप लगाया। दूसरी ओर कुर्शीदा तृणमूल पंचायत के अंचल अध्यक्ष नूर आजम ने कहा वायरल वीडियो झूठा है। व्यापारिक लेनदेन के पैसे लेने का वीडियो बनाकर उसे पंचायत सदस्य व उसके परिवारवालों को फंसाने के लिए जानबूझकर सोशल मीडिया में वायरल किया गया।  बीडीओ ने कहा मामले की छानबीन की जा रही है। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *