ठंड की दस्तक के साथ ही रसिकबील जू में उमड़ते हैं पर्यटन लेकिन रास्ता क्या होने के कारण नहीं आ रहे

भ्रमण के प्रेमियों के लिए ठंड का मौसम अलग ही महत्व रखता है। ठंड पड़ने के बाद भी बेहाल रास्ते के कारण रसिकबील से मुंह फेर ले रहे हैं पर्यटक। कूचबिहार के सीमांत इलाके में एकमात्र रसिकबील जू पर्यटन केन्द्र है। जहां उत्तर बंगाल सहित असम से भी बहुत लोग यहां घूमने आते हैं। रसिकबील में मूलत:चीता, हिरण, कैटफिश, मोर, अजगर सहित विभिन्न प्रकार के पक्षी‌ देखने को मिलते हैं। अन्य वर्ष में यहां पर्यटकों का तांता लगा रहता है। साथ ही यहां के रेस्तरां में अच्छी खासी भीड़ रहती है। लेकिन फिलहाल यहां पर्यटक नदारद हैं।

दो वर्षों से कोरोना काल काटकर इस बार तूफानगंज हरिपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से लें रसिकबील कामाख्या गुड़ी राज्य सड़क काफी दिनों से बेहाल होने के कारण पर्यटक यहां नहीं आ रहे हैं, ऐसा स्थानीय व्यवसायियों का मानना है। उनके कहना है कि समस्या से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने पर भी कोई फायदा नहीं हुआ।

पांच साल पहले उस रास्ते की मरम्मत की गई थी। और तभी से बेहाल हालत में है। पूजा से कुछ स्थानों पर चिप्पी लगाने का काम किया गया था। लेकिन वह भी खराब होने लगी हैं। इससे व्यवसाई बहुत नाराज़ हैं। विक्रम बर्मन नामक एक व्यवसाई ने बताया कि इसी बेहाल रास्ते से बस, डंपर वह अन्य गाड़ियां गुजरती हैं। इस कारण रास्ते की हालत और खराब हो गई है। एक अन्य व्यवसाई ने बताया कि पूरा रास्ता धूल से भरा होता है और इसी कारण दुकान और दुकान में रखे सामान धूल से भर जाते हैं। नौ किलोमीटर लंबे इस रास्ते की मरम्मत नहीं होने से ही पर्यटक रसिकबील नहीं आ रहे हैं।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *