जंगली हाथियों के एक झुंड ने नागराकाटा ब्लॉक के बामनडांगा चाबागान स्थित तोंडू डिवीजन कार्यालय में रविवार देर रात जमकर तांडव मचाया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
बताया जा रहा है कि रात करीब डेढ़ बजे पड़ोसी खेरकाटा जंगल से 10 से 15 हाथियों का एक झुंड तोंडू डिवीजन कार्यालय में घुस आया। आते ही हाथियों का झुंड कार्यालय की इमारत में घुस गया, स्टोर रूम से कीटनाशक निकालकर बिखेर दिए।
उन्होंने पास के चाबागान स्थित एक अन्य कार्यालय में भी तोड़फोड़ की। हाथियों ने कर्मचारियों के लिए बने रसोई कक्ष को भी तहस-नहस कर दिया और सुबह तीन बजे जंगल में लौट गए।
