पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति समेत दो बेटों को उतारा मौत के घाट ,

पत्नी के अवैध संबंध का विरोध करने पर पति समेत दो नाबालिग बच्चों की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।  उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार थाना क्षेत्र के हाटिया पालइबाड़ी  क्षेत्र निवासी मंगू शेख (30) और उसके दो बेटों अली शेख (8 ) और सोएल शेख (6 ) की हत्या का आरोप मांगू शेख की पत्नी मौरी खातून और उसके प्रेमी किशन पर लगा है। इस हादसे में मंगू की इकलौती बेटी अदुरी खातून (10) किसी तरह भाग कर अपनी  जान बचाई। पंजाब के फारीतकोट में 28 जून को हुई नृशंस हत्या से इटहार के हाटिया पलाईबाड़ी गांव में हड़कंप मच गया है।

पंजाब पुलिस हत्या के आरोपी मौरी खातून और उसके प्रेमी किशन को गिरफ्तार कर लिया है।  इधर  मृत मंगू शेख समेत दो मृत बच्चों के शव शुक्रवार को इटाहार के हटिया पलाईबाड़ी गांव पहुंच ने पूरा गांव शोक में डूब गया । परिजनों समेत ग्रामीण फूट-फूट कर रोने लगे। इटाहार के पलाईबाड़ी गांव का रहने वाला मंगू शेख चार साल पहले पंजाब के फरीतकोट बीएसएफ कैंप में काम करने गया था। मंगू शेख कैंप के बगल के गांव में किराए पर मकान लेकर  अपनी पत्नी, बेटे और बेटी के साथ रहता था।बीएसएफ  बीएसएफ कैंप में  उत्तर प्रदेश के एमपी इलाके का रहने वाला किशन भी वहां कार्यरत था।

एक जगह काम करने के नाते  किशन अक्सर मंगू शेख के घर आया जाया करता था। इधर धीरे-धीरे मंगू शेख की पत्नी मौर्य खातून किशन के करीब होती गयी. दोनों के बीच  शारीरिक  संबंध भी बने। इस घटना की भनक लगते ही मंगू शेख और उसकी पत्नी मौर्य खातून में विवाद  शुरू हो गया । करीब डेढ़ महीने पहले मौर्य खातून अपने प्रेमी  किशन को लेकर घर से भाग गई । बताया जाता है इस दौरान दोनों मंगू शेख को  रास्ते से हटाने की योजना बना रहे थे । 26 जून की रात मौरी ने अपने प्रेमी किशन के साथ मंगू शेख और उसके दो नाबालिग बच्चों सोहेल और अली की हत्या कर दी और उनके शव को फंदे से लटका दिया।

मंगू  की इकलौती बेटी अदुरी बर्मन किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचा कर  फरीतकोट बीएसएफ कैंप में शरण ली। अदुरी अब पंजाब पुलिस की हिरासत में है। बेटी अदुरी की बात सुनकर पंजाब पुलिस ने किशन और मौर्य खातून को गिरफ्तार कर लिया। मंगू शेख और उसके दो बच्चों के शव शुक्रवार सुबह पंजाब के फरीतकोट से इटहार थाने के हटिया पलाईबाड़ी गांव में मंगू शेख के घर लाए गए. इस घटना से क्षेत्र में शोक की छाया है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *