कुछ घंटों में जारी होंगे पश्चिम बंगाल के 12वीं के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

West bengal Hs exam Result: वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा आज दोपहर में 3 बजे 12वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे. ऐसे में आइये जानते है पश्चिम बंगाल के 12वीं का रिजल्ट संबंधित सभी जानकारी, विद्यार्थी कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट…

कैसे चेक करें पश्चिम बंगाल 12वीं का रिजल्ट

  • विद्यार्थी सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in या wbresults.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें फिर सबमिट करें
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा
  • इसका प्रिंटआउट ले लें, भविष्य में काम देगा.

पश्चिम बंगाल के 12वीं बोर्ड के परीक्षा का परिणाम अब से दो घंटे में यानी 3 बजे घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि, अधिकारियों के मुताबिक छात्र-छात्राएं शाम चार बजे के बाद ही वेबसाइट व अन्य माध्यम से रिजल्ट देख पाएंगे.

इस वर्ष पश्चिम बंगाल 12वीं के टॉपर की घोषणा नहीं की जाएगी. मेरिट सूची जारी नहीं करने के पीछे कारण है, परीक्षा आयोजित न होना. आपको बता दें कि इस बार के परिणाम अन्य मूल्यांकन मानदंडों द्वारा घोषित किए जा रहे है.

उच्च माध्यमिक संस्थानों के प्रमुख या उनके कोई प्रतिनिधि 23 जुलाई, 2021 को 11 बजे से एचएस मार्कशीट व डॉक्यूमेंट्स इकट्ठा कर सकते हैं. यह मार्कशीट कुल 52 केंद्रों में वितरित किया जाएगा.

पश्चिम बंगाल के 12वीं के रिजल्ट के जरूरी लिंक…

  • wbchse.nic.in
  • wbresults.nic.in

खास बात यह है कि इस बार के परिणाम से यदि बच्चे संतुष्ट नहीं होंगे तो उनके लिए विशेष प्रावधान है. छात्र बाद में स्पेशल एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. यह ऑप्शन 10वीं और 12वीं दोनों कक्षा के छात्रों को दिया गया था

क्या है रिजल्ट का मूल्यांकन मानदंड

पश्चिम बंगाल के 12 वीं के परिणाम 40:60 फॉर्मूले के तहत किए जाएंगे. अर्थात बच्चों के 10वीं से 40 फीसदी अंक बेस्ट ऑफ फोर से लिए जाएंगे. जबकि, 60 फीसदी अंक कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षा के अलनुसार तय होंगे. साथ ही साथ इनमें 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट्स के अंक को भी जोड़कर देखा जाएगा.

10 लाख छात्र-छात्राओं के भविष्य का फैसला आज

करीब 10 लाख छात्र-छात्राओं के भाग्य का फैसल आज होने वाला है. इन विद्यार्थियों को आज दोपहर में घोषित होने वाले वेस्ट बंगाल 12वीं के परिणाम 2021 का इंतजार है.

कैसे चेक करें West Bengal 12th Result 2021

  • सबसे पहले 4 बजे के बाद विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर जाएं
  • होम पेज पर दिए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
  • अब सबमिट कर दें.
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा
  • भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट भी ले लें

इस समय चेक करें 12 Result 2021 Wb रिजल्ट

खबरों की मानें तो पश्चिम बंगाल के 12वीं का रिजल्ट (West Bengal 12th Result 2021) आज दोपहर 03 बजे ही जारी कर दिया जाएगा. लेकिन, छात्र-छात्राएं परिणाम चेक करने के लिए शाम 4 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट wbchse.nic.in पर जा सकते है.

10वीं का परिणाम भी समय पर हुआ घोषित

आपको बता दें 10वीं का रिजल्ट भी बोर्ड की ओर से पूर्व से ही निर्धारित तिथि व समय में घोषित कर दिया गया था. यही कारण है कि उच्च माध्यमिक परिणाम भी आज समय पर जारी की जा सकती है.

Live: WB 12 result कहां से चेक करें

दरअसल, वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंड्री एजुकेशन आज 12वीं बोर्ड का रिजल्ट दोपहर में घोषित करेगा. विद्यार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in, wbchse.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते है.

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *