पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आदर्श विवाह के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ियों का सम्मान

137

पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रान्तीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मॅट्रिमोनी एवं समाज सुधार प्रकल्प के अंतर्गत आदर्श विवाह का उदाहरण प्रस्तुत करने हेतु तीन नवविवाहित जोड़ो( आकाश अग्रवाल-चंचल अग्रवाल कालचीनी, निर्मल लाडिया-स्वीटी लाडिया रिसड़ा, यतीश अग्रवाल- ऋतु अग्रवाल दुर्गापुर) का सम्मान किया गया। इन सभी ने आदर्श विवाह के अनुसार प्रिवेडिंग फोटोशूट एवं बैचलर्स पार्टी जैसी कुप्रथा का बहिष्कार किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सुरेंद्र जी भट्टड़ द्वारा सम्मान पत्र का विमोचन किया गया एवं साथ नवविवाहित जोड़ो को शुभकामनाएं भी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय महामंत्री युवा सुंदर प्रकाश जी ने प्रान्त की सोच को सहराते हुए कहा कि जल्द ही राष्ट्र में भी आदर्श विवाह जैसे कार्यक्रम को सम्मिलित किया जाएगा।
प्रान्तीय अध्यक्ष मोहित जी अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई, एवं मॅट्रिमोनी एवं समाज सुधार की संयोजिका युवा प्रीति अग्रवाल जी ने कहा कि अगले दो साल तक जिन शादियो में प्रिवेडिंग फ़ोटो शूट एवं बैचलर्स पार्टी जैसी कुप्रथा का बहिष्कार किया जाएगा उन्हें प्रान्त की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
समाज सुधार टीम सदस्या युवा प्रिया जी द्वारा आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई जिसके अंतर्गत व्रिद्धाश्रम, सामूहिक विवाह, बच्चो पर मोबाइल का असर जैसे मुद्दे सम्मिलित है।कार्यक्रम का संचालन समता पटावरी द्वारा किया गया एवं मॅट्रिमोनी एवं समाज सुधार टीम सलाहकार रौनक अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष श्री नरेष जी अग्रवाल एवं बिपुल जी शर्मा सहित अन्य राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय अधिकारी गण एवं शाखाओं के सदस्य गण उपस्थित थे।