हमें ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि  भाजपा प्रत्याशी  अपने बूथ पर एजेंट नहीं  उतार 

कूचबिहार :  कूचबिहार हमें ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि सिताई विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक कुमार राय अपने बूथ पर एजेंट नहीं ले जा सकें. सांसद जगदीश चंद्र वर्मा बसुनिया ने सोमवार शाम सीताई बेसिक स्कूल मैदान में तृणमूल की विजया सम्मिलनी और उपचुनाव समिति की बैठक में बोलते हुए ऐसी बातें कही। दीपक कुमार रॉय पिछले चुनाव में उम्मीदवार थे लेकिन कभी अपना बूथ नहीं जीत पाये थे।

 इसलिए  उन्होंने कहा इस बार भी ऐसी व्यवस्था की जाए कि भाजपा का कोई भी एजेंट अपने ही बूथ पर न दे सके। वहीं सांसद के इस बयान को लेकर जिले के राजनीतिक गलियारों में शोर मचा हुआ है। सिलीगुड़ी के बीजेपी विधायक शंकर घोष ने जगदीश की टिप्पणी का विरोध किया. उन्होंने गुस्से में कहा, ‘लोग तृणमूल के साथ नहीं हैं।

कुछ उपद्रवियों के साथ बूथ पर कब्जा कर तृणमूल सत्ता में है। अगर लोग इस बार भी विधानसभा चुनाव में वोट कर सकें तो तृणमूल की हार तय है। इसलिए उन्होंने अभी से ही विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों को डरा-धमका कर सदन में घुसाने की कोशिश शुरू कर दी है।

By Sonakshi Sarkar