इंतजार ख़त्म, 26 सितंबर से फिर से दौड़ेगी टॉय ट्रेन, होगा एसी कोच भी  

 बस दो दिन और फिर इंतजार ख़त्म। दुर्गा पूजा से ठीक पहले २६ सितंबर से पहाड़ की वादियों में ऐतिहासिक टॉय ट्रेन की आवाज फिर से गूंजने लगेगी। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे सूत्रों के अनुसार इस बार टॉय ट्रेन का सफर ख़ास होगा क्योंकि पूजा के मद्देनजर टॉय ट्रेन में एसी कोच भी जोड़ा जा रहा। बताते चले १७ माइल इलाके में भूस्खलन के कारण ३ सितंबर से सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग मार्ग पर टॉय ट्रेन परिसेवा बंद कर दी गयी थी। सिलीगुड़ी-दार्जिलिंग टॉय ट्रेन करीब २३ दिन बाद २६ सितंबर से फिर से शुरू हो रही है।

पूजा के मौसम में टॉय ट्रेन इतने लंबे समय तक बंद रहने से पर्यटन व्यवसायियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे के सूत्रों के मुताबिक टॉय ट्रेन में फिलहाल एक एसी कोच जोड़ा जाएगा। सिलीगुड़ी से सोमवार, बुधवार और शनिवार को एसी कोच उपलब्ध होगा। इसके अलावा, पर्यटक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को दार्जिलिंग से एसी डिब्बों में यात्रा कर सकते हैं।

उत्तर-सीमा रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची दे ने कहा, “हमें पूजा के मौसम के दौरान भारी बुकिंग मिल रही है। बड़ी संख्या में पर्यटक टिकट बुक कर रहे हैं। उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए एसी कोच की व्यवस्था की गई है। पूजा के दौरान पर्यटकों की भीड़ इतनी अधिक होती है कि हमें अलग से योजना बनानी पड़ती है और बुकिंग लेनी पड़ती है।”

By Priyanka Bhowmick

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *