मालदा के दो सीटों पर मतदान कल, ईवीएम मशीन सहित अन्य जरूरी सामान लेकर बूथों के लिए रवाना हुए मतदानकर्मी                          

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए कल 7 मई को मतदान होगा। इस चरण में 12 राज्यों की 93 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। इसी कड़ी में  मालदा उत्तर और दक्षिण दो लोकसभा क्षेत्रों में कल मतदान होगा।  उत्तर मालदा  का डीसीआर केंद्र मालदा कॉलेज में बनाया गया है, जबकि दक्षिण मालदा का डीसीआर केंद्र मालदा पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाया गया है। सुबह से ही डीसीआर केंद्रों में  मतदान कर्मियों का आना शुरू हो गया है। डीसीआर केंद्रों में पहुंचने के बाद मतदान कर्मी ईवीएम मशीन, वीवीपैट सहित  अन्य जरूरी सामान लेकर विभिन्न बूथों के तरफ रवाना होते देखे गए। प्रशासन की ओर से चुनाव के मद्देनज़र सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं।

By Piyali Poddar