VLCC ने देशभर में 50% तक की छूट के साथ ‘द ग्रेट इंडियन ब्यूटी फेस्टिवल 2025’ लॉन्च किया

भारत के सबसे भरोसेमंद ब्यूटी एवं वैलनैस ब्राण्ड VLCC ने देश के सबसे बड़े ब्यूटी सेलेब्रेशन- द ग्रेट इंडियन ब्यूटी फेस्टिवल 2025 के लॉन्च की घोषणा की है। एक महीने तक चलने वाला यह सेलेब्रेशन कटिंग-ऐज स्किनकेयर इनोवेशन्स, फेस्टिव-स्पेशल ट्रीटमेन्ट्स के साथ-साथ साल के सबसे बड़े ऑफर्स भी लेकर आएगा।सितम्बर के महीने में देश भर के उपभोक्ता VLCC के पोर्टफोलियो पर 50%तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस पोर्टफोलियो के अडवान्स्ड स्किन एंड बॉडी सोल्युशन्स में फेस्टिव ग्लो फेशियल्स, एंटी-एजिंग ट्रीटमेन्ट्स, पिगमेंटेशन करेक्शन से लेकर पेनलैस लेज़र हेयर रिडक्शन, इन्फ्यूज़न थेरेपी और फुल मेकओवर पैकेज शामिल हैं। उपभोक्ताओं के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए VLCC के 219+ क्लिनिकों में 250+ डॉक्टर कॉम्प्लीमेंटरी कन्सलटेशन और हॉलिस्टिक स्किन हेल्थ चैक की सुविधाएं भी देते हैं ताकि हर उपभोक्ता को एक्सपर्ट की देखभाल और पर्सनलाइज़्ड गाइडेन्स मिले।  

इसी के साथ VLCC साल के कुछ सबसे आकर्षक ब्यूटी इनोवेशन्स भी लेकर आए हैं जिसमें- NCTF®135HA एंटी-एजिंग स्किन बूस्टर और BioRePeel®, तथा स्किन हेल्थ को रेजुवनेट, रिपेयर और रीस्टोर करने वाले ट्रीटमेन्ट्स शामिल हैं। ब्राण्ड कई और आधुनिक ट्रीटमेन्ट्स भी उपलब्ध कराता है जैसे पॉलीन्युक्लियोटाइड एवं Hymagic™-4D हायएल्युरोनिक एसिड से पावर्ड रीजनरेटिव स्किन बूस्टर- एट्रेलक्स न्युक्लियोटाईड, जो डीप हाइड्रेशन एवं टिश्यु रिपेयर में मदद करता है; एक और आधुनिक बायोटेक्नोलॉजी ट्रीटमेन्ट AnteAGE MD®, जो स्टैम सैल्स एवं सायटोकायनिन्स के ज़रिए स्किन हेल्थ एवं रेजुवनेशन में कारगर है।  इस अवसर पर तानिया पांडे, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, VLCC ने कहा, ‘‘VLCC में हमारा मानना है कि ब्यूटी किसी सीज़न तक सीमित नहीं होनी चाहिए। इसी सोच के साथ हम द ग्रेट इंडिया ब्यूटी फेस्टिवल लेकर आए हैं, जो ब्यूटी और स्किनकेयर को खुशी एवं आत्मविश्वास से भरपूर ट्रांसफोर्मेशन में बदल देगा। इस फेस्टिवल में आप न सिर्फ छूट का फायदा पा सकते हैं बल्कि वर्ल्ड-क्लास स्किनकेयर के ज़रिए अपनी स्किन को फेस्टिव-रैडी बनाकर नया आत्मविश्वास भी पा सकते हैं। 

इस अवसर पर आनंद वास्कर, प्रेज़ीडेन्ट- ग्लोबल सर्विसेज़, VLCC ने कहा, ‘‘ग्रेट इंडियन ब्यूटी फेस्टिवल VLCC के लिए बड़ी उपलब्धि है, यह ब्यूटी एवं स्किनकेयर का सेलेब्रेशन है। दुनिया भर में जाने-माने इनोवेशन्स जैसे NCTF®135HA स्किन बूस्टर और BioRePeel® के साथ हमने अपने पोर्टफोलियो को और अधिक मजबूत बना लिया है। हमारे ये अडवान्स्ड डर्मेटोलोजी सोल्युशन्स सुरक्षित एवं कारगर होने के साथ-साथ बेहतरीन परिणाम भी देते हैं। हम साइंस एव इनोवेशन के ज़रिए वर्ल्ड क्लास स्किनकेयर को देश भर के उपभोक्ताओं तक पहुंचाना चाहते हैं। हमें खुशी है कि द ग्रेट इंडियन ब्यूटी फेस्टिवल 2025 के माध्यम से हम अपने उपभोक्ताओं को स्किनकेयर एवं ब्यूटी का अनूठा अनुभव प्रदान करने जा रहे हैं।’’ फेस्टिवल के दौरान VLCC क्लिनिक आने वाले उपभोक्ता फ्री एकसपेरिएंशियल सर्विसेज़ का लाभ भी उठा सकते हैं, जिन्हें खासतौर पर फेस्टिव सीज़न को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। द ग्रेट इंडियन ब्यूटी फेस्टिवल देश भर के 219+ क्लिनिकों में 1 से 30 सितम्बर 2025 के बीच जारी रहेगा। 

By Business Bureau