वीएलसीसी ने युवाओं की रोज़गार क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार के कौशल भारत मिशन के साथ मिलाया हाथ

भारत में कौशल एवं रोज़गार के बीच के अंतर को दूर करने के प्रयास में देश के अग्रणी वैलनैस एवं ब्यूटी ब्राण्ड्स में से एक वीएलसीसी ने भारत सरकार  के कौशल एवं व्यवसायिक मिशन के साथ जुड़ने की घोषणा की है। कौशल निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाते हुए वीएलसीसी ने उद्योग जगत में अपनी तरह की अनूठी पहल शुरू की हैः जिसके तहत सभी योग्य छात्रों के लिए जॉब प्लेसमेन्ट की 100% गारंटी तथा ब्राण्ड के व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रोग्रामों में दाखिला लेने वाले मेधावी एवं ज़रूरतमंद उम्मीदवारों के लिए 100% तक की छात्रवृत्ति शामिल है। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब वीएलसीसी ने देश के मुख्य शहरों में 14 नए वीएलसीसी स्कूल ऑफ ब्यूटी इंस्टीट्यूट्स खोले हैं। इस विस्तार के साथ ब्राण्ड के प्रशिक्षण संस्थानों का नेटवर्क देश भर में 106 संस्थानों तक विस्तृत हो गया है, जो स्किल इंडिया मिशन की दिशा में ब्राण्ड की प्रतिबद्धता को और मजबूत बनाता है। इस पहल की शुरूआत वीएलसीसी स्कूल ऑफ ब्यूटी के माध्यम से की जाएगी, जो टियर 2 एवं टियर 3 शहरों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए देश भर में 1 लाख से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है, जहां अक्सर रोज़गार के अवसर सीमित होते हैं। 

‘‘हमारे ये प्रयास, एक कौशल पहल से कहीं बढ़कर है, वास्तव में यह एक मुहीम है,’’ वीएलसीसी के एमडी एवं सीईओ विकास गुप्ता ने कहा। ‘‘हम न सिर्फ हज़ारों भारतीय युवाओं को नौकरी हेतु तैयार करने के लिए कौशल प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाकर उनमें आत्मविश्वास भी उत्पन्न करते हैं। ब्यूटी एवं वैलनैस में अपनी मजबूत विरासत तथा उद्योग जगत में मजबूत संबंधों के साथ, हमें गर्व है कि हम उनसे सिर्फ नौकरी का वादा ही नहीं करते, बल्कि उन्हें गारंटीड प्लेसमेन्ट भी देते हैं।’’ युवाओं एवं महिलाओं को उद्योग जगत के अनुकूल कौशल के साथ सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य ब्यूटी एवं वैलनैस सेक्टर में प्रशिक्षित पेशेवरों की बढ़ती मांग को पूरा करना तथा युवाओं को करियर के अच्छे अवसर प्रदान करना है।  14 से अधिक नए संस्थानों के लॉन्च एवं गारंटीड प्लेसमेन्ट पहल की शुरूआत के साथ वीएलसीसी ने कौशल आधारित शिक्षा, रोज़गार सृजन एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अपने समर्पण की पुष्टि की है। ब्राण्ड के ये प्रयास आत्मनिर्भर भारत की दिशा में देश की यात्रा में उल्लेखनीय योगदान देंगे।

2001 में अपनी शुरूआत के बाद से वीएलसीसी स्कूल ऑफ ब्यूटी 1 लाख से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित कर चुका है और अब दक्षिण-पूर्वी एशिया में ब्यूटी एण्ड वैलनैस एजुकेशन स्पेस के सबसे बड़े प्लेयर्स में से एक है। शुरूआती स्तर से लेकर अडवान्स्ड लेवल के छात्रों तक के लिए 100 से अधिक सर्टिफाईड कोर्सेज़ एवं वर्कशॉप्स के साथ संस्थान विभिन्न प्रकार के उम्मीदवारों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है, जिसमें कामकाजी पेशेवर, स्कूली शिक्षा बीच में छोड़ देने वाले छात्र एवं महत्वाकांक्षी उद्यमी तक शामिल हैं। पिछले सालों के दौरान वीएलसीसी ने स्किल इंडिया मिशन के तहत केन्द्र एवं राज्य सरकारों की कई कौशल परियोजनाओं को अंजाम दिया है, तथा भारत की व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रणाली में एक भरोसेमंद साझेदार के रूप में अपनी भूमिका को मजबूत बना लिया है।    

By Business Bureau