विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने की कोहली से संबंधित बातचीत

भारतीय क्रिकेट टीम अफ्रीकी दौरे पर मेजबान टीम से टेस्ट श्रृंखला में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. बीते कुछ दिनों में बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों एवं वीडियो में सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए थे.

बता दें अफ्रीकी दौरे के लिए टेस्ट क्रिकेट में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पहली बार भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन वह चोटिल होने की वजह से इस दौरे से हट गए. शर्मा की गैरमौजूदगी में यह अहम जिम्मेदारी 29 वर्षीय स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल को सौपीं गई है. इसके अलावा रोहित शर्मा को सीमित ओवरों का पूर्ण रूप से कप्तान घोषित कर दिया गया है.

इससे पहले उन्हें आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद T20 इंटरनेशनल प्रारूप का कप्तान घोषित किया गया था. वहीं जब से शर्मा को भारतीय टीम में वनडे प्रारूप का कमान सौंपा गया है तब से भारतीय क्रिकेट में बीसीसीआई, चयनकर्ता और विराट कोहली के बीच जबरदस्त उठापटक देखने को मिल रही है. 

इस बीच हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान जब विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया. राजकुमार से जब पूछा गया कि क्या कोहली अपने बड़े स्कोर के साथ सभी विवादों का जवाब देने के लिए नेट्स में कड़ी मेहनत कर रहे हैं? तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा अगर ऐसा होता है तो अच्छी बात है.

उन्होंने आगे कहा, उसने हमेशा से ही किसी भी विवाद का जवाब अपने बल्ले से दिया है. अगर वह इस बार भी ऐसा करने में सफल हुआ तो यह टीम के लिए काफी फायेदेमंद होगा. उनका मानना है कि अफ्रीकी दौरे पर कोहली का फॉर्म में होना टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. क्योंकि विपक्षी टीम के पास एक बेहद ही मजबूत गेंदबाजी क्रम है. 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *