वायरल बुखार : मुख्यमंत्री योगी ने 46 मौतों पर जताया दुख, आज करेंगे फिरोजाबाद का दौरा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू कहर बरपा रहा है| बीते 10 दिनों में यहां 40 बच्चों की मौत हो गई है| सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) फिरोजाबाद के दौरे पर रहेंगे, जहां वो मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों (बच्चों) के परिजनों से मुलाकात करेंगे| इसके बाद सीएम योगी (CM Yogi) यहां से मथुरा जाएंगे|

जारी कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी दोपहर 12 बजे लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास 5-कालिदास मार्ग से निकलेंगे| उसके बाद हेलीकॉप्टर से 1 बजकर 10 मिनट पर फिरोजाबाद पहुंचेंगे| यहां से सीएम योगी मेडिकल कॉलेज पहुंचेंगे और भर्ती परिजनों के मरीजों से मुलाकात करेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करेंगे| सीएम योगी मेडिकल कॉलेज में 15 मिनट तक रहेंगे| 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायरल बुखार/डेंगू से बच्चों सहित 46 की मौत की जानकारी होने के बाद नगर विधायक मनीष असीजा से फोन पर वार्ता करके दुख जाहिर किया। उन्होंने जिला प्रशासन को बीमार बच्चों के बेहतर उपचार के निर्देश डीएम को दिए। 

फिरोजाबाद में वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया की चपेट में ज्यादातर इलाका आ गया है. सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्रभावित हो रहे हैं| बच्चों का वार्ड फुल होने के बाद कोविड-19 के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भी अब बुखार पीड़ित बच्चों को भर्ती कर दिया गया है|  यहां बच्चों की मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है| रविवार को भी 6 नई मौतें सामने आई| शनिवार को भी 6 बच्चों की मौत हुई थी| 

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने रविवार को कहा कि लोग यह अफवाह उड़ा रहे हैं कि बच्चों की मौतों की वजह कोरोना की तीसरी लहर है| ये सरासर गलत है| कोरोना की तीसरी लहर नहीं है| बारिश के बाद जलभराव होने से डेंगू और तरह-तरह के मच्छर पनप गए हैं| यही वजह है कि अधिकांश बच्चे इसकी चपेट में हैं| लेकिन लोग इस अफवाह पर ध्यान नहीं दें कि ये कोरोना की तीसरी लहर है|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *