एगरा में नर्सिंग होम में चिकित्सीय लापरवाही के आरोप पर तीव्र विरोध, नर्सिंग होम में पुलिस तैनात

एगरा शहर में निजी नर्सिंग होम की कथित चिकित्सीय लापरवाही को लेकर  व्यापक तनाव फैल गया। स्थानीय एक निजी नर्सिंग होम के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मरीज के परिजनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। एगरा-1 ब्लॉक के खालशूटिया गांव की 26 वर्षीय एक गर्भवती महिला लगभग दस महीने से इसी नर्सिंग होम में उपचाररत थीं। परिवार का आरोप है कि लंबे समय तक इलाज कराने के बावजूद गलत  चिकित्सा की वजह से उनकी स्थिति जटिल हो गई।

बुधवार देर रात अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने पर उन्हें तत्काल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। लेकिन स्थिति बिगड़ने पर बाद में मरीज को मेदिनीपुर रेफर किया गया। परिजनों का आरोप है— “नर्सिंग होम की चिकित्सीय ग़फलत के कारण ही यह गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई।”

इसके बाद आक्रोशित परिजन नर्सिंग होम के सामने विरोध प्रदर्शन पर उतर आए। स्थिति तनावपूर्ण होने पर एगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और हालात काबू में लिए। घटना को लेकर पूरे इलाके में तीव्र चंचलता है। स्थानीय लोगों का एक वर्ग मामले की निष्पक्ष और विस्तृत जांच की मांग कर रहा है।

By Sonakshi Sarkar