जाना-माना दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया (वी) कल से सिलिगुड़ी में अपनी 5G सर्विसेज़ का लॉन्च कर रहा है। सिलिगुड़ी वी की नेक्स्ट जनरेशन कनेक्टिविटी का अनुभव पाने वाला पश्चिम बंगाल का पहला शहर है। यह विस्तार वी की योजनाओं के मुताबिक कई शहरों में 5G रोलआउट के तहत किया गया है, जिसके तहत 17 प्रायोरिटी सर्कल्स को कवर किया जाएगा, जहां वी ने 5G स्पैक्ट्रम का अधिग्रहण किया है। इससे पहले वी अपने चरणबद्ध 5G विस्तार के तहत मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर, मैसुरू, नागपुर, नासिक, पुणे, चण्डीगढ़, पटना, जयपुर, सोनीपत, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वड़ोदरा, छत्रपति संभाजीनगर, मेरठ, मलप्पुरम, कोझीकोडे, विशाखापटनम, तिरुमाला, मदुराई, आगरा, कोची और तिरूवनंतपुरम में 5G सर्विसेज़ की शुरूआत कर चुका है। सिलिगुड़ी में वी के यूज़र, जिनके पास 5G इनेबल्ड डिवाइसेज़ हैं, वे कल से 5G सर्विसेज़ का लाभ उठा सकते हैं। इंटरोडक्टरी ऑफर के तहत वी रु 299 से शुरू होने वाले प्लान्स पर अनलिमिटेड 5G डेटा भी लेकर आया है। उपभोक्ता हाई-डेफिनिशन स्ट्रीमिंग, गेमिंग, वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग, फास्ट डाउनलोड्स और रियल टाईम क्लाउड एक्सेस का लाभ उठा सकते हैं।
लॉन्च के अवसर पर सोवम मुखर्जी, बिज़नेस हैड- कोलकाता एवं शेष बंगाल, वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘हम सिलिगुड़ी में वी 5G का लॉन्च कर रहे हैं, हमें खुशी है कि हम पश्चिम बंगाल में कनेक्टिविटी का भविष्य लेकर आए हैं। हमारी सशक्त 4G सर्विसेज़ के अलावा नेक्स्ट-जेन 5G के साथ हम अपने यूज़र्स को अधिक विकल्प और बेहतर अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। बढ़ती मांग तथा 5G हैण्डसेट के बढ़ते अडॉप्शन के बीच हम पश्चिम बंगाल में व्यवस्थित तरीके से अपना 5G फुटप्रिन्ट बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ पश्चिम बंगाल में यूज़र्स को 5G का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए वी ने नोकिया के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत नेटवर्क के परफोर्मेन्स को स्वतः अनुकूलित करने के लिए आधुनिक, उर्जा प्रभावी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैनात किया जाएगा तथा एआई-पावर्ड सेल्फ-ऑर्गेनाइज़िंग नेटवर्क्स (एसओएन) को लागू किया जाएगा।
5G रोलआउट के साथ-साथ, वी ने यूज़र्स को, बेहतर कवरेज, फास्ट डेटा स्पीड और उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए कोलकाता और शेष बंगाल सर्कल में अपने 4G नेटवर्क को अपग्रेड किया है। इंडोर कवरेज को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने कोलकाता में 2400 से अधिक साइट्स तथा शेष बंगाल में 5400 साइट्स पर 900 MHz स्पैक्ट्रम को सफलतापूर्वक तैनात किया है, साथ ही वी कोलकाता एवं शेष बंगाल में 850 से अधिक नई साइट्स इंस्टॉल की हैं। अप्रैल 2024 से जून 2025 के बीच किए गए इन अपग्रेड्स के चलते कोलाकता में क्षमता 16 फीसदी और शेष बंगाल में 15 फीसदी बढ़ी है, ये प्रयास शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता की कनेक्टिविटी को निरंतर उपलब्ध कराने की वी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। वी उपभोक्ताओं और कारोबारों की बदलती डिजिटल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए फ्यूचर रैडी नेटवर्क के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उपलब्धता, कीमत, सपोर्टेड डिवाइसेज़ के बारे में अधिक जानकारी के लिए विज़िट करेंः https://www.myvi.in/5g-network
