वी पश्चिम बंगाल और कोलकाता सर्कल्स में दे रहा 4G नेटवर्क का सर्वश्रेष्ठ अनुभवः ओपनसिगनल रिपोर्ट 

जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया (वी) ने आज बताया कि ओपनसिगनल की नेटवर्क एक्सपीरिएंस रिपोर्ट नवम्बर 2024 के अनुसार इसे कोलकाता और पश्चिम बंगाल सर्कल में उत्कृष्ट 4G नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए सराहा गया है। इस रिपोर्ट के तहत स्मार्टफोन 4G यूज़र्स के 4G अनुभव का मूल्यांकन किया गया। राज्य में वी उपभोक्ताओं को डेटा, वॉइस, वीडियो एवं गेमिंग का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने में सबसे आगे है। ओपनसिगनल की रिपोर्ट कोलकाता और पश्चिम बंगाल सर्कल में वी के नेटवर्क की उत्कृष्टता को दर्शाते हैं, जो दो राज्यों- पश्चिम बंगाल और सिक्किम को कवर करता है। उत्तरी बंगाल हो या राज्य का सबसे सुदूर इलाका सिक्किम, या घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र, वी क्षेत्र में अधिकतम 4G स्पीड के साथ 4G वीडियो और गेमिंग का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। रिपोर्ट के अनुसार वी 4G वॉइस ऐप अनुभव  में टॉप परफोर्मर है और उपभोक्ता अनुभवों की ज़्यादातर श्रेणियों में लीडर है। यह सम्मान कोलकाता और पश्चिम बंगाल सर्कल्स में नेटवर्क के परफोर्मेन्स को बेहतर बनाने के वी के सतत प्रयासों की पुष्टि करता है। 

इन प्रयासों के तहत कोलकाता और पश्चिम बंगाल सर्कल्स में L900, L1800, L2100 स्पैक्ट्रम बैण्ड्स पर संचालन करते हुए वी ने क्षेत्र में अपनी 4G क्षमता को बहुत अधिक बढ़ा दिया है तथा 12000 से अधिक 4G साईट्स पर संचालन करते हुए उपभोक्ताओं के लिए नेटवर्क के सहज कवरेज और तेज़ इंटरनेट स्पीड को सुनिश्चित किया है। हाल ही के महीनों में वी अपने यूज़र्स को इंडोर कवरेज का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए 6800 से अधिक साईट्स में 900 Mhz स्पैक्ट्रम की नई लेयर शामिल की है। वी ने क्षेत्र में सहज कनेक्टिविटी के लिए बड़ी संख्या में नई साईट्स भी शामिल की हैं। अपनी नेटवर्क क्षमता को बढ़ाने के लिए वी ने आने वाले महीनों में दो सर्कल्स में तकरीबन 1000 नई साईट्स शामिल करने की योजना बनाई है। जिससे क्षेत्र के उपभोक्ता और भी तेज़ एवं भरोसेमंद कनेक्टिविटी का अनुभव पा सकेंगे। इसी साल अप्रैल में वी ने एफपीओ के ज़रिए रु 18,000 करोड़ की राशि जुटाई थी और कंपनी देश भर में अपने नेटवर्क में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस निवेश ने क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

 इस अवसर पर नवीन सिंघवी, बिज़नेस हैड, पश्चिम बंगाल, असम एवं उत्तर पूर्व, वोडाफोन आइडिया ने कहा,‘‘हमें खुशी है कि हमें कोलकाता और पश्चिम बंगाल सर्कल में शानदार परफोर्मेन्स के लिए सम्मानित किया गया है। यह उपलब्धि हमारे नेटवर्क को सशक्त बनाने तथा उपभोक्ताओं को सहज कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए हमारे सतत निवेश की पुष्टि करती है। हम अपने उपभोक्ताओं को कनेक्टिविटी का उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करते रहने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।’’

By Business Bureau