ओल्ड मालदा बाचामारी महिला ऐक्य सम्मिलनी की दुर्गोत्सव समिति के सदस्यों ने इस वर्ष दुर्गा पूजा में सामाजिक रचनात्मक कार्यक्रम की पहल की है. बताते चले कोरोना काल में जनजीवन अस्त व्यस्त है। ऐसे हालात में महिलाओं के द्वारा संचालित बाचामारी महिला ऐक्य सम्मिलनी की दुर्गोत्सव समिति के सदस्य दुर्गा पूजा के दौरान अस्पताल के मरीजों को फल वितरण, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, करोना सेनानियों के स्वागत की पहल की है. यह कार्यक्रम महालय से शुरू होकर दशमी तक चलेगा। इसके साथ ही खुला पूजा पंडाल में दर्शनार्थियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जाएगी। हालांकि इस बार पूजा का बजट कम रखा गया है।
बाचामारी महिला ऐक्य सम्मिलानी दुर्गोत्सव समिति की सदस्यों ने कहा है कि बजट का बड़ा हिस्सा सामाजिक कार्यों पर खर्च किया जाएगा. महिला पूजा समिति का पूजा पंडाल ओल्ड मालदा नगर पालिका के वार्ड नंबर आठ के बाचामारी क्षेत्र में बनाया जा रहा है. इस वर्ष पूजा का 15वां साल है। खुले पंडाल में मास्क और सैनिटाइजर रखने की व्यवस्था की गई है। बाचामारी महिला ऐक्य सम्मिलानी दुर्गोत्सव समिति की सचिव लिली चक्रवर्ती ने कहा कि पूजा के दौरान सुबह ओल्ड मालदा ग्रामीण अस्पताल में सभी मरीजों को फल वितरित किए जाएंगे। और उसी दिन से सामाजिक रचनात्मक कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। दशमी तक जरूरतमंदों को भोजन वितरण, नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। साथ ही पूजा पंडाल से राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।