वैक्सीन : रातभर मछरदानी में अपनी बारी का इंतजार करते रहे लोग , महिलाएं भी डटी रही

उत्तर दिनाजपुर जिले के कर्णदिघी  में वैक्सीन लेने के लिए लोग रात भर टीकाकरण शिविर के बाहर लाइन में खड़े रहते हैं। जिले के कर्णदिघी हाई स्कूल में लगे टीकाकरण शिविर के बाहर कल रात से ही लोग वैक्सीन का इन्तजार करते दिखे। टीकाकरण शिविर के बाहर महिलाएं मच्छरदानी लगाकर रात भर अपनी बारी का इन्तजार करती दिखी।आम लोगों की शिकायत है कि इलाके के ज्यादातर लोग दिन में काम करते हैं। कई लोग प्रवासी श्रमिकों के रूप में काम करते हैं. उन्हें वैक्सीन नहीं लगी है। इन लोगों का कहना  है कई दिनों तक सुबह या दोपहर में कई बार लाइन में खड़े रहने के बाद भी वैक्सीन नहीं मिल पायी । इसलिए वे लोग अब खुले आसमान के नीचे स्कूल के मैदान में रात से ही वैक्सीन का  इतजार कर रहे हैं । इनमें महिलाएं भी शामिल है । दूसरी ओर रात में यहाँ वैक्सीन का इंजतार कर रही महिलाओं ने आरोप लगाया दिन में टीका लगवाने के लिए उन्हें इधर-उधर जाना पड़ता है। इसलिए वे भी रात में यहाँ कतार में लगकर अपनी बारी का  इंतजार कर रही हैं।उन्हें उम्मीद है  बुधवार रात भर यहाँ रुकने के बाद गुरुवार सुबह उन्हें  वैक्सीन मिलेगी। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *