जलपाईगुड़ी में टीकाकरण शुरू, वार्ड 9 व 11 के लोगों को दिया गया टीका

102

जलपाईगुड़ी नगर पालिका व जिला स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल से सोमवार को जलपाईगुड़ी नगर पालिका के वार्ड 9 व 11 में टीकाकरण शुरू हो गया. नगर पालिका के प्रशासनिक बोर्ड  के सदस्य सैकत चटर्जी ने कहा कि फणींद्रदेव संस्थान में नौ नंबर वार्ड  और सोनाली गर्ल्स हाई स्कूल में  11 नंबर वार्ड के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।  उन्होंने कहा कि जिन माताओं के 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं, उन्हें टीका लगाया जा रहा है। वहीं आज  18 से 44 साल की उम्र वालों को भी टीका लगाया गया। पहले चरण में  वार्ड 1 और 2 और 25 वार्डों में  टीका लगाया जायेगा . पहले दिन 18 से 44 साल के 200 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इनमें रिक्शा चालक, व्यापारी, टोटो चालक और जिनके 12 साल से कम उम्र के बच्चे हैं, उनका टीका लगाया जायेगा। सैकत चटर्जी ने कहा कि 28 से 29 दिनों में शहर में हर व्यक्ति के लिए  टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।