पुलिस की वर्दी में आपराधिक वारदात को अंजाम देने से पहले ही प्रधाननगर थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहनेवाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिलीगुड़ी के शालबाड़ी इलाके में नाका चेकिंग के दौरान सिक्किम की ओर जा रही एक इनोवा कार की तलाशी ली गयी। कार में उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति बैठा था। पूछताछ के दौरान पुलिस को उस पर संदेह हुआ। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले आयी। पूछताछ में उस व्यक्ति ने कबूल किया कि टोल टैक्स से बचने के लिए उन्होंने पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल किया । इसके बाद पुलिस ने जब उसके वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमे कई धारदार हथियार भी मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी सरताज अली ,मोहम्मद मेहताब और हरिओम पांडे को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के अनुसार ये आरोपी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फ़िराक में थे। आज तीनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।