दुर्गापूजा से पहले बोनस न मिलने को लेकर आज मंगलवार दोपहर उत्तरीबंग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में अस्थायी श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा। सुपर के दफ्तर के सामने अस्थायी कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए शिकायत की कि अब तक उन्हें नियमित और वैध दर पर बोनस नहीं मिला है। कर्मचारियों ने कहा कि जब पुजोर जैसे बड़े त्योहार की तैयारियां जोरों पर हैं, उस वक्त भी उन्हें बोनस की राशि नहीं मिल पाना अन्यায়।
उन्होंने तत्काल बोनस भुगतान की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर, मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा तय दर के अनुसार बोनस की राशि संबंधित ठेका एजेंसी को दे दी गई है।
लेकिन क्यों अस्थायी कर्मचारियों तक वो राशि नहीं पहुंची, इसकी जांच की जाएगी और एजेंसी से बात की जाएगी।पूजा से पहले इस बोनस विवाद के चलते मेडिकल कॉलेज के अस्थायी कर्मियों में भारी निराशा और असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
