जलपाईगुड़ी में बच्चों में अज्ञात बुखार का कहर जारी , अब तक तीन बच्चों ने दम तोडा

248

जलपाईगुड़ी में अज्ञात बुखार से बच्चों की मौत की घटना के लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। इस बीच अज्ञात बुखार से अब तक तीन बच्चों की मौत की बात कही जा रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार  जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में बुधवार को 3 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को सांस लेने में तकलीफ, सर्दी और खांसी की शिकायत थी। इस तरह की बीमारी के लक्षणों के साथ अब तक तीन बच्चों की मौत हो चुकी है। जानकारी के अनुसार अज्ञात बुखार समेत से  मृत बच्चों में एक का नाम कृपायन रॉय है. वह मैनागुरी का रहने वाला था । वह पिछले रविवार से सर्दी-खांसी से पीड़ित था।

मंगलवार की सुबह उसके पिता कमलेश रॉय बच्चे को लेकर मैनागुड़ी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चे को बिना इलाज के अस्पताल लौसे टा दिया गया। इसके बाद वे  दोपहर को बच्चे को निजी डॉक्टर के पास ले गए। उस समय डॉक्टर ने बच्चे को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी थी. बुधवार सुबह बच्चे को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल लाया गया जहां  ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही अज्ञात बुखार से अन्य दो बच्चों की मौत की बात कही जा रही है।