मुर्शिदाबाद में दुर्गापूजा का अनोखा आकर्षण: ‘डोनाल्ड ट्रंप’ बना महिषासुर, माँ दुर्गा के हाथों हो रहा संहार

बहरामपुर में इस वर्ष की दुर्गापूजाओं में जहां एक से बढ़कर एक थीम  नजर आ रही है, वहीं खागड़ा श्मशान घाट दुर्गापूजा कमिटी की 59वीं वर्षगांठ की पूजा ने सबका ध्यान खींचा है एक अनोखे असुर के कारण – जो किसी और का नहीं, बल्कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिखता है। इस साल की थीম में माँ दुर्गा के पैरों तले जो महिषासुर है, उसे डोनाल्ड ट्रंप के रूप में गढ़ा गया है। इस अनोखे और बोल्ड विचार को मूर्त रूप  दिया है  मुर्शिदाबाद के प्रसिद्ध मूर्तिकार असीम पाल।

गुरुवार को इस पूजा मंडप का शुभारंभ बहरामपुर नगरपालिका के चेयरमैन नारू गोपाल मुखर्जी के हाथों हुआ। उसी दिन से इस पूजा मंडप में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। विशेष रूप से “ट्रंप असुर” को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।

पूजा  कमिटी के एक आयोजक ने बताया:

 “भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ट्रंप को अपना मित्र मानते थे और अंतरराष्ट्रीय नीति में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे। लेकिन ट्रंप ने भारत को बार-बार धोखा देने जैसा काम किया। इसीलिए हमने उन्हें इस साल की पूजा में ‘महिषासुर’ के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया है।” इस बोल्ड थीম ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, जबकि आम लोग इसे एक नवीन सामाजिक व्याख्या के रूप में देख रहे हैं। बहरहाल, यह पूजा मंडप मुर्शिदाबाद जिले में इस साल के सबसे चर्चित और विवादास्पद पूजा स्थलों में परिणत  हो चुका है।

By Sonakshi Sarkar