यूनियन बैंक में रात के समय अचानक बजने लगा सायरन, दहशत में आए स्थानीय लोग

सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा थाना अंतर्गत शिवमंदिर इलाके में एक सरकारी बैंक के अंदर अचानक से सायरन बज उठा। कल रात नौ बजे सिलीगुड़ी के शिवमंदिर बस स्टैंड स्थित यूनियन बैंक में सायरन बजने से लोग दहशत में आ गए, क्योंकि इस प्रकार का सायरन बैंक में तब बजता है, जब लूट की कोई वारदात हो या आगजनी। इसलिए  स्थानीय लोग इस बात को लेकर दहशत में आ गए कि कहीं यह बैंक में जबरदस्ती घुसने का प्रयास तो नहीं  किया है। मालूम हो कि बैंक कर्मी अपना काम खत्म कर दोपहर तक बैंक से निकल चुके थे।

गुरुवार को रात करीब नौ बजे सिलीगुड़ी के शिवमंदिर स्थित यूनियन बैंक की शिवमंदिर शाखा में अचानक सायरन बज उठा। बैंक बंद होने के समय सायरन बजा, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। करीब 30 मिनट तक सायरन बजता रहा। इससे स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। दरअसल मैनागुड़ी के बाद सिलीगुड़ी में भी एटीएम लूट की घटना के बाद स्थानीय लोग पहले से ही दहशत में है और इस बीच बैंक में सायरन बजने लगा.   बैंक कर्मचारियों के पहुंचने तक सायरन बजता रहा।

आखिरकार बैंक के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बैंक में प्रवेश किया, सायरन बंद किया और पूरे मामले की जांच शुरू की। बैंक अधिकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि यांत्रिक खराबी के कारण सायरन बजा था। हालांकि, विस्तृत जांच शुरू की जाएगी। दूसरी ओर, माटीगाड़ा थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैंक में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

By Sonakshi Sarkar