अंडरपास नहीं बना, फ्लाईओवर पर रोक, जान हथेली पर रखकर रेल लाइन पार करने को मजबूर लोग

एक ओर रेलवे अंडरपास का निर्माण काम पूरा नहीं हुआ है दूसरी ओर मरम्मति के लिए फ्लाईओवर को एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है ।ऐसे में लोगों के यातायात में काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। इलाके के लोग जान हथेली में लेकर रेलवे लाइन पार  करने को मजबूर है । यह तस्वीर मालदा में रथबाड़ी  इलाके की है।

बता दें कि इंग्लिशबाजार  शहर में रथबाड़ी रेलवे अंडरपास का काम करीब डेढ़ साल से चल रहा है जो  अब तक पूरा नहीं हुआ है. रेलवे लाइन के दूसरी तरफ इंग्लिशबाजार  नगर पालिका के वार्ड नंबर 24, 25, 28, 29 के साथ ही अमृती, शोभानगर, मानिकचक क्षेत्र के लोग रहते हैं. उनके यातायात  का एकमात्र साधन रथबाड़ी फ्लाईओवर है । रेलवे द्वारा अंडरपास का निर्माण कार्य  डेढ़ साल से चल रहा है।  इस दौरान लोग फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन 25 अगस्त से जिला प्रशासन ने फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए इस पर यातायात पर रोक लगा दी है. इसके चलते लोगों को रेलवे लाइन पार करनी पड़ती है।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *