दो सब इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेकर मादक पदार्थ कारोबारी को रिहा करने का आरोप

कालियाचक के दो सब इंस्पेक्टर पर मोटी रिश्वत लेकर एक मादक पदार्थ के कारोबारी को रिहा करने के  आरोप आखिरकार बेबुनियाद साबित हुए ।  जिला पुलिस की विभागीय जांच में दोनों सब इंस्पेक्टर को  कालियाचक व इंग्लिशबाजार थानों में सम्मानपूर्वक ड्यूटी ज्वाइन करने  का निर्देश दिया गया है. हालांकि विभागीय जांच में खुलासा हुआ है कि घटना के पीछे कालियाचक इलाके में विपक्ष के एक नेता का हाथ था। जिला पुलिस ने फिलहाल साजिशकर्ता के नाम का खुलासा नहीं किया है। जिला पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कालियाचक थाने के दो सब इंस्पेक्टर  राकेश विश्वास और सौमजीत मल्लिक साजिश के शिकार हुए। विभागीय जांच में दोनों अधिकारियों के खिलाफ रिश्वतखोरी का कोई सबूत नहीं मिला। साथ ही जिस मादक कारोबारी को लेकर ये आरोप लगाए गए थे। उसे  मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर थाने की पुलिस अदालत के आदेश पर एक पुराने मामले में मालदा के कालियाचक से गिरफ्तार किया गया है .

एक जिला पुलिस सूत्र के अनुसार, कालियाचक थाने के दो सब इंस्पेक्टर  राकेश विश्वास और सौमजीत मलिक पर 22 अगस्त को एक ड्रग डीलर को मोटी रकम के एवज में रिहा करने का आरोप लगाया गया . शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने दो पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त कर विभागीय जांच के निर्देश दिए थे . लेकिन विभागीय जांच में सामने आया कि क्षेत्र में विपक्ष के एक नेता ने दो अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत की अफवाह फैलाकर ऐसा किया था. उसके बाद विभागीय जांच में दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने का कोई सबूत नहीं मिला। इसके साथ ही जिस ड्रग तस्कर को रिहा  करने के की बात कही गयी थी वह भी निराधार निकली।  पुलिस विभागीय जांच के अनुसार गिरफ्तार ड्रग डीलर नालेश शेख को कालियाचक थाने से मोजामपुर क्षेत्र से मालदा और मुर्शिदाबाद जिला जंगीपुर पुलिस ने एक मामले के आधार पर गिरफ्तार किया है. बाद में उसे कोर्ट में पेश किया गया।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *