मुंबई के रास्ते असम से दुबई तस्करी के दौरान जीवित पेंगोलिन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार , एक भागने में सफल रहा

398

वन विभाग की एक विशेष टीम ने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर मुंबई के रास्ते असम से दुबई तस्करी किये जा रहे जीवित पेंगोलीन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि एक तस्कर भागने में सफल रहा। वन विभाग सूत्रों के अनुसार काफी दिनों से गुप्त सूत्रों से तस्करी की खबर मिल रही थी। इसी क्रम में वन विभाग को मयनागुड़ी प्रखंड के लतागुड़ी रेंज के झांझनगी इलाके में लुप्तप्रायः पेंगोलीन लाये जाने की ख़ुफ़िया जानकारी मिली। इस ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर वन विभाग की टीम खरीदार बन कर तस्करों को पकड़ने का जाल बिछाया। इस दौरान जब तस्कर वहां पहुंचे तो वन विभाग की टीम ने दो तस्करों को धर दबोचा। हालाँकि इस दौरान एक तस्कर भागने में सफल रहा।तस्करों में एक की पहचान अलीपुरदुआर जिले के हासीमारा के निवासी 35 वर्षीय बासुदेव उड़िया के रूप में हुई है। बुधवार को दोनों को जलपाईगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.