दो व्यक्तियों के द्वारा मारपीट एवं मोबाईल और पैसा छिनने की कोशिश

दिनांक-07.01.2026 को रात्रि करीब 01:00 बजे मुकेश कुमार, पिता-सीताराम यादव, पता-सनथाली जसीडीह, देवघर (वर्तमान पता-सुभाष चौक कोकर, थाना सदर, जिला-राँची) डियूट से अपने घर जा रहे थे। जाने के क्रम में सुभाष चौक, कोकर के पास एक दो पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-JH05CW-7339 पर बैठे दो व्यक्तियों के द्वारा मुकेश कुमार के साथ मारपीट किया गया एवं उनका मोबाईल और पैसा छिनने की कोशिश किया गया। इस संबंध में सदर थाना कांड सं0-06/25, दिनांक-07. 01.2026, धारा-126(2)/115(2)/117(2)/109(1)/304(2)/62 BNS दर्ज किया गया है। कांड उद्‌भेदन हेतु त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो पहिया वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-JHOSCW-7339 सहित दोनो व्यक्तियों (1) ऋषभ कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता-दीपक कुमार, पता-गोह सरैया, थाना-गोह, जिला-औरंगाबाद (बिहार) (2) मनीष कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता-राजेश महतो, पता-तोपा तोयरा, थाना-माण्डु, जिला-रामगढ़, दोनो का वर्तमान पता तिरिल नियर तालाब के पास, थाना-सदर, जिला-रांची को गिरफ्‌तार किया गया एवं न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

By Piyali Poddar