मालदा में गंगा घाट पर नदी में तैरते मिले दो शव , लोगों में हड़कंप

212

बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद अब पश्चिम बंगाल में गंगा नदी में शव तैरते मिलने से पूरे इलाके में हड़कम मच गया है।  जानकारी के अनुसार मालदा जिले के मानिकचक ब्लॉक  के भुटनी थाना के हीरानंदनपुर ग्राम पंचायत के केशरपुर गंगा घाट पर शनिवार को दो शव नदी में तैरते मिले. जिला पुलिस व प्रशासन के अनुसार दोनों शव दूसरे राज्य से नदी में बहकर यहाँ पहुंचे हैं शनिवार सुबह स्थानीय मछुआरों ने सबसे पहले नदी में शव तैरते देखा। उसके बाद खबर भुटनी थाने तक पहुंची । मालदा प्रकाश में आने के बाद पुलिस – प्रशासन के अधिकारियों ने गंगा घाट से शव बरामद करने की पहल शुरू कर दी है। पुलिस को पता चला कि दोनों शव  अधेड़ उम्र के व्यक्ति के हैं।  हाल ही में उत्तर प्रदेश में कोरोना  मरीजों के शव गंगा नदी में तैरने की  तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई थी. इसके बाद से  ही राज्य सरकार की ओर से इन शवों के  गंगा नदी में बहकर मालदा के मानिकचक के गंगा घाट पर आने की संभावना जताई जा रही थी। पुलिस का अनुमान है कि दोनों शव दूसरे राज्य से नदी में तैरते हुए मालदा  गंगा घाट  पर आये हैं । पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शवों को बाहर निकालने में जुटे हुए हैं। जिले के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी पहले ही इलाके में पहुंच चुके हैं. जिला पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।