श्री श्री अकाडमी, सिलीगुड़ी स्कूल का रंगारंग कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता संपन्न

इस कार्यक्रम के विशेष अतिथी के रूप मे सुधीर कुमार(सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक, गृह मंत्रालय, भारत सरकार),बाईचुंग भूटिया(पद्मश्री श्री भारतीय पूर्व पेशेवर फुटबॉलर),कर्नल वेम्बू शंकर (शौर्य चक्र भारतीय सेना के अनुभवी और सामाजिक इंजीनियर) उपस्थित थे।

सिलीगुड़ी:- श्री श्री अकाडमी, सिलीगुड़ी स्कूल मे दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता (खेल महोत्सव) रंगारंग कार्यक्रमों के साथ इसका समापन हुआ।जिसका शुरुआत 21 दिसंबर गुरूवार को श्री श्री अकाडमी खेल का मैदान, न्यू चुमटा, धुकुरिया मे शुरू हुआ था। यह दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता (खेल महोत्सव)का आज दूसरा दिन यानी शुक्रवार को अजय रंगारंग अर्जुन के साथ इसका आगाज हुआ। आज वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कक्षा दूसरी तक के छात्रों के लिए दो दिवसीय श्री श्री अकादमी कार्यक्रम की तहत 18 विभिन्न विभिन्न खेलो मे भाग लिया।आज खेले गये दूसरे दिन बच्चो के द्वारा विभिन्न खेलो मे अपना प्रतिभा दिखाया और इसका आनंद भी उठाया। इस अवसर की शोभा बढ़ाने वाले दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता (खेल महोत्सव)का दूसरा दिन विशेष अतिथि के रूप मे
सुधीर कुमार(सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक, गृह मंत्रालय, भारत सरकार),बाईचुंग भूटिया(पद्मश्री श्री भारतीय पूर्व पेशेवर फुटबॉलर),
कर्नल वेम्बू शंकर (शौर्य चक्र भारतीय सेना के अनुभवी और सामाजिक इंजीनियर) आदि उपस्थित थे। वार्षिक खेल के दूसरे दिन विभिन्न बच्चों के द्वारा उपस्थित अतिथियों को परेड देकर सलामी दी गई और मसाल चला कर इसका उद्घाटन किया गया। इस वार्षिक खेल कार्यक्रम में उपस्थित पद्मश्री श्री भारतीय पूर्व पेशेवर फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया पत्रकारों से उन्होंने बताया कि वार्षिक खेल के दौरान बच्चों को विभिन्न खेलों का अनुभव मिलेगा और तो और पढ़ाई के खेल भी बहुत जरूरी है। श्री श्री अकाडमी के द्वारा वार्षिक खेल का आयोजन बच्चो के बहुत ही अच्छा है।श्री श्री अकाडमी सिलीगुड़ी स्कूल के (निर्देशक) नरेश अग्रवाल ने कहा की, हम हर साल बच्चों की खुशी को आगे बढ़ाते हुए वार्षिक खेलों का आयोजन करते आ रहे हैं,जिससे बच्चो को विभिन्न खेलो की जानकारी मिलती है,और पढ़ने के साथ खेलो की आनंद उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने के लिए होता है। वार्षिक खेल कार्यक्रम में दूसरे दिन कार्यक्रम मे अभिजीत तुकाराम शिवली (आईएएस) सीईओ, एसजेडीए,ब्रह्मचारी धर्मेंद्र, रवीन्द्र कुमार जैन, संजय डिबरूवाल, प्रतीक गर्ग, नरेश अग्रवाल,श्री श्री अकादमी सिलीगुड़ी (निदेशक) और आभा ओहरी उपाध्यक्ष बूंद द फाउंडेशन स्कूल प्री -श्री श्री अकादमी, सिलीगुड़ी की प्राथमिक शाखा एवं बच्चो के माता पिता उपस्थित थे,और तो और वार्षिक खेल कार्यक्रम के अंतिम बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *