लाल चंदन के साथ दो गिरफ्तार, ४२० किलो की लकड़ी तस्करी  

जलपाईगुड़ी जिले के तेलीपाड़ा में एक बार फिर भारी मात्रा में लाल चंदन की लकड़ी जप्त की गयी। लकड़ी तस्करी के सिलसिले में वन  विभाग ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

वन विभाग सूत्रों के अनुसार ख़ुफ़िया जानकार के आधार पर विशेष अभियान में करीब 420 किलो लाल चंदन बरामद किया गया। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के अनुसार लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी की ख़ुफिया जानकारी मिलने के बाद बानरहाट थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा चौपाटी पर सोमवार की रात विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक कार से काफी मात्रा में  चंदन की लकड़ियां बरामद की गईं। गोरुमारा दक्षिण और बिन्नागुड़ी  वाइल्डलाइफ रेंज के वनकर्मी इस अभियान में शामिल हुए।

गौरतलब है इससे पहले २५ अगस्त को वन विभाग ने इसी इस तेलीपाड़ा में एक अभियान चलाकर लाल चंदन की लकड़ी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर वन विभाग ने विशेष अभियान चलाकर कूचबिहार शहर के एक बाजार में खाली पड़े गोदाम से करीब तीन टन लाल चंदन की लकड़ी बरामद की। वन विभाग के अधिकारी इस बात की जाँच कर रहे हैं कि कल गिरफ्तार तस्करों का तार कहीं पिछले मामले से जुड़ा तो नहीं है।

वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक चंदन की लकड़ी की तस्करी की खबर मिलने पर जलपाईगुड़ी वन्यजीव विभाग के एडीएफओ जनमेजय पाल के नेतृत्व में गोरुमारा साउथ रेंज और बिन्नागुरी वाइल्डलाइफ रेंज के वन अधिकारियों की दो टीमें बनायी गयी। इनमें एक टीम तेलीपाड़ा मोड़ पर घात लगाकर बैठ गयी वहीँ दूसरी टीम मालबाजार से चंदन की लकड़ी लदी कार का पीछा किया। जब कार तेलीपाड़ा पहुंची तो वे तेलीपाड़ा में चाय पीने के लिए रुके। उसी समय वन कर्मियों ने कार को घेर लिया और कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान रोहित क्षेत्री और अमृत थापा के रूप में हुई है।

By Priyanka Bhowmick

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *