कार पर पलटा ट्रक, महिला दारोगा और चालक की मौत

 सिधवलिया थाना क्षेत्र के फुटानीगंज गांव के पास एनएच 27 पर गुरुवार को दिन के करीब ग्यारह बजे एक कार पर ट्रक पलट गया। हादसे में सिधवलिया थाने में महिला हेल्प डेस्क पर तैनात दारोगा सतिभा – कुमारी व उनके कार चालक की दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को शाम छह बजे तब हुई जब मजदूर पलटे ट्रक से गिरे सीमेंट की बोरियों को  हटा रहे थे। मजदूरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

इसके बाद सिधवलिया एसडीपीओ अभय कुमार सहित कई थानों की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दबे कार को क्रेन से निकालने का काम शुरू कराया। मृतक दारोगा का कार चालक सिधवलिया के शेर गांव के धनेश यादव का पुत्र मंजय कुमार था।

घटनास्थल पर पहुंचते ही एसपी स्वर्ण प्रभात व अन्य पुलिस कर्मी सीमेंट की बोरियों को मजदूर के साथ खुद हटाने में जुट गए। शाम को करीब आठ बजे कार में दबे दोनों के शव को बाहर निकाला गया। एसडीपीओ ने बताया कि महिला दारोगा गुरुवार को सुबह हादसे में दो महिल और बच्ची की गई जान किशनगंज। पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी के धोमानिया में गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में स्कूटी पर सवार दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। स्कूटी पर चार लोग सवार थे। हादसे में स्कूटी चालक नूर जमाल गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।

By Piyali Poddar