सात सूत्री मांगों को लेकर ट्रक चालकों ने शुरू किया 72 घंटे का हड़ताल 

42

जलपाईगुड़ी : आरजी कर मामले को लेकर फंसी राज्य सरकार की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब ट्रक चालकों ने पुलिसिया अत्याचार के विरुद्ध हड़ताल शुरू कर दिया है. राज्य ट्रक मालिक संगठन के नेतृत्व में सात सूत्री मांगों को लेकर यह हड़ताल शुरू किया गया है. ट्रक संगठनों का यह हड़ताल आज से शुरू होकर 72 घंटे तक चलेगा। इस बीच अगर राज्य सरकार के तरफ से उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो इस आंदोलन को अनिश्चितकालीन तक चलाया जाएगा। 

ट्रक चालकों ने हड़ताल पुलिस द्वारा किए जा रहे अनावश्यक रूप से अत्याचार के विरुद्ध में शुरू किया है, ट्रक मालिक संगठन का कहना है कि पुलिस ट्रक चालकों को झूठे मामलों में फंसा रही है। उन पर अनावश्यक रूप से केस किया जा रहा है। ओवरलोडिंग के नाम पर  विभिन्न तरह से उनका अत्याचार किया जा रहा है। यह अत्याचार बीएलआरओ  के माध्यम से किया जा रहा है। उनका यह भी आरोप है कि पुलिस के द्वारा उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं. साथी 15 से 20 साल पुराने वाहनों को बंद किया जा रहा है।

 इसी के विरुद्ध में आंदोलन शुरू किया गया है. ट्रक हड़ताल के आज सुबह से जलपाईगुड़ीके गौशाला ट्रक स्टैंड में ट्रैकों को खड़ा देखा गया. इसके साथ ही भारत बांग्लादेश सीमा फुलवारी और चांगराबांधा दोनों सीमाओं पर लॉरियां बंद रहेंगी। ट्रक हड़ताल से आने वाले समय में लोगों को परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि सामग्रियों को कीमत में उछालने की संभावना जताई जा रही है। दुर्गा पूजा के पहले ट्रक हड़ताल शुरू होने से निश्चित तौर पर इसका असर बाजारों पर पड़ेगा और सभी सामग्रियों कीमतों में उछाल आ सकता है।