कालचीनी प्रखंड के 23 चाय बागानों के कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को दलसिंगपारा क्षेत्र में तृणमूल चा बागान श्रमिक संगठन की ओर से बैठक की गयी| तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और कालचीनी ब्लॉक और तृणमूल वर्कर्स यूनियन के चाय बागान अध्यक्ष ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय वोट से पहले तृणमूल कालचीनी प्रखंड के 23 चाय बागानों के हर कार्यकर्ता तक पहुंचेगी|
दलसिंगपारा तृणमूल अंचल समिति की ओर से दलसिंगपारा चौपाटी क्षेत्र में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया| वहीं, बीरेंद्र बारा ओराव् ने कहा कि “भविष्य में चाय बागान श्रमिकों के विभिन्न आंदोलन आयोजित किए जाएंगे|” साथ ही उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि अगले अप्रैल में चाय श्रमिकों के वेतन में वृद्धि होगी।”