मंगलवार चुनाव आयोग ने कूचबिहार जिला के दिनहाटा विधानसभा केंद्र में उपचुनाव ३० अक्टूबर को तय किया है। नामांकनपत्र जमा देने की अंतिम तिथि ८ अक्टूबर है। इस बीच वर्ष २०२१ के चुनाव के दिनहाटा विधानसभा केंद्र में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार तथा वर्तमान कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन उदयन गुहा ५७ वोटों से पराजित हुए हैं।
इन हालात में भाजपा के उम्मीदवार तथा कूचबिहार के सांसद निशीथ प्रामाणिक के इस्तीफा देने पर उपचुनाव हो रहा है । उम्मीदवार की घोषणा नहीं होते देख मंगलवार को एक कर्मीसभा में और एक बार उदयन गुहा ने नाराजगी जतायी है। जिलाध्यक्ष गिरीन्द्रनाथ बर्मन के सामने ही मंच से उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में एक कार्यकर्ता उपर उठने पर अन्य एक उसे पैर पकड़कर नीचे उतार देता है, इस अभ्यास में बदलाव आना चाहिये ।
अभी से जिले का नेता होने के लिए गुहा या अन्य पदवी को छोड़कर बर्मन या राय होना होगा। साथ ही माथाभांगा का निवासी होना होगा। यह कहने के साथ- साथ मंच पर बैठे रहनेवाले गिरीन्द्रनाथ बर्मन की ओर उन्होंने सीधा इशारा किया । चुनाव के बाद उदयन गुहा पर हमला दिनहाटा में हुआ था व गंभीर हालत में वे कोलकाता में चिकित्साधीन थे। उसके बाद ही तृणमूल कांग्रेस के कूचबिहार जिले में फेरबदल हुआ व उदयन गुहा को कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस का चेयरमैन बनाया गया कूचबिहार जिला भाजपा की अध्यक्ष मालती राभा राय ने कहा कि कूचबिहार जिला तृणमूल कांग्रेस में चरम गुटीय विवाद है।
जिसके कारण ही आम जनता भाजपा को जिताती आ रही है। आगमी उपचुनाव में टिकट मिलेगा या नहीं जिसके कारण ही तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का दिमाग खराब हो गया है। हालांकि इस संबंध में जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गिरीन्द्रनाथ बर्मन ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।