लोकसभा चुनाव से पहले दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र में जयहिंद वाहिनी का गठन किया गया है. बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दार्जिलिंग जिला और कालिम्पोंग जिला कमेटी की तरफ से यह घोषणा की गयी। संवाददाता सम्मेलन में दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष शांता छेत्री, दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष कमल कुमार गोयल और अन्य नेता उपस्थित थे। दार्जिलिंग जिले में 21 और कलिंगपोंग जिले में 16 सदस्यों को लेकर जय हिंद वाहिनी का गठन किया गया है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि भविष्य में तृणमूल सरकार की जयहिंद वाहिनी विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं को बढ़ावा देगी। इसके अलावा कमल कुमार गोयल ने कहा कि महकमा ब्लॉक 50वीं कमेटी का गठन बाद में किया जाएगा ।
लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल ने गठित की जयहिंद वाहिनी
