तृणमूल कांग्रेस सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल में 16 अगस्त अर्थात सोमवार को “खेला होबे ” दिवस के रूप में मनाये जाने पर कटाक्ष करते हुए दार्जीलिंग के भाजपा सांसद व पार्टी के स्पोकपर्सन राजू बिष्ट ने इसे तृणमूल के तुष्टिकरण की राजनीति करार दिया है। सोमवार को दिल्ली से सिलीगुड़ी के बाग़डोरा हवाईअड्डे पर उतरने के बाद मीडिया से मुखातिव राजू बिष्ट ने कहा राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर जानबूझ कर वेदना के इस दिन में ख़ुशी मना कर लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया। राजू बिष्ट ने कहा पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश के लिए आज का दिन काफी कष्टकारी रहा है। अगर इतिहास को खंगाले तो पता चलता है आज ही के दिन 15000 से अधिक लोगों को मौत के घात उतारा गया। एक लाख से अधिक लोग बेरोजगार हुए। उन्होंने कहा जिनकी शहादत से हमे आजादी मिली उसका अपमान कर कुछ लोगों को खुश करने के लिए तृणमूल जानबूझ कर आज के दिन को खेला दिवस के रूप में मनाने के लिए चुनी है। यह सरासर तुष्टिकरण की राजनीति है। यह करोड़ो हिन्दुओं का अपमान है। साथ ही उन्होंने कहा वे तृणमूल सुप्रीमो एंव राज्य की मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हैं बार बार हिन्दुओं का इस तरह से परीक्षा लेना उचित नहीं है। सांसद राजू बिष्ट ने मुख्यमंत्री ‘ खेला होबे’ का नारा देकर लोगों को उकसाने का काम कर रही है।