कूचबिहार में नपा चुनाव से पूर्व तृणमूल पार्षद के पति पर चली गोली , इलाके में हड़कंप

नगरपालिका चुनाव से पहले कूचबिहार जिले के दिनहाटा में सत्ताधारी तृणमूल पार्षद की वार्ड पार्षद के पति की गोली मारकर हत्या  का प्रयास किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिनहाटा नगरपालिका के 2  नंबर वार्ड  में तृणमूल पार्षद के पति पर फायरिंग  किये जाने की घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया | बताया जाता है  कि शनिवार दोपहर को करीब 1 बजे तृणमूल नेता पर फायरिंग की गई। 

घटना के पीछे  भाजपा समर्थकों  का हाथ होने का  दावा किया जा रहा है। घटना के बाद  गंभीर हालत में तृणमूल पार्षद के पति तापस दास को  दिनहाटा महकमा अस्पताल लाया गया. यहाँ उनकी हालत अधिक बिगड़ने पर उसे कूचबिहार रेफर कर दिया गया। गौरतलब है कि तापस दास की पत्नी मिठू दास दिनहाटा नगर पालिका के वार्ड नंबर सात की पार्षद हैं| शनिवार को कुछ तृणमूल कर्मी उदयन गुहा पर हुए हमले के आरोपी भाजपा नेता अजय राय के घर गए और हंगामा करने लगे |

इसी दौरान दोनों पक्षों के समर्थक एक दूसरे पर हमला कर दिया । हमले के बीच अचानक फायरिंग हुई और गोली लगने से वहां  मौजूद पार्षद के पति  घायल हो गए ।दूसरी और  भाजपा नेता अजय रॉय ने इन आरोपों को  इनकार किया।  साथ ही उन्होंने कहा कि तृणमूल के कार्यकर्ता उनके घर के सामने आते ही फायरिंग शुरू कर दी।  इसी फायरिंग में  तृणमूल पार्षद के पति के घायल होने की संभावना जतायी जा रही है। 

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *