भारी अंतरकलह से जूझ रही तृणमूल: सुकांत मजूमदार

सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के कुछ दिनों पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और भाजपा नेता दिलीप घोष उम्मीदवारों के समर्थन में उतरे हैं| उन्होंने उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने से पहले शुक्रवार को भाजपा के दार्जिलिंग जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता की|  संवाददातों को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा |

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भारी दवाब में सरकार चला रही हैं| साथ ही उन्होंने तृणमुल कांग्रेस में भारी अंतरकलह होने का दावा करते हुए कहा कि आने वाले समय में तृणमूल कांग्रेस में भारी बिखराव देखने को मिलेगा | वही संवाददाता सम्मलेन में मौजूद भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व् सांसद दिलीप घोष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिया हैं |

सरकार ने दिल्ली के इंडियागेट में नेताजी की मूर्ति स्थापित कर उन्हें गौरव व् उचित सम्मान प्रदान किया हैं जबकि पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार ने नेताजी के नाम की राजनीति की हैं | प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, भाजपा नेता दिलीप घोष, दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन और माटीगाड़ा-फुलबाड़ी की विधायक शिखा चटर्जी भी उपस्थित हुए|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *