सी.आर.पी.एफ के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि – ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी में मनाया गया “शौर्य दिवस”



आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 को ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी में “शौर्य दिवस” मनाया गया। महानिदेशालय, के रि.पु. बल के निर्देशानुसार पूरे बल स्तर पर ‘शौर्य दिवस’ का आयोजन करते हुए, बल के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। आज इस अवसर पर श्री पंकज कुमार,डीआईजी, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी द्वारा ग्रुप केंद्र स्थित ‘शहीद स्थल’ पर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही क्वार्टर गार्ड पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए श्री पंकज कुमार ने बल के शौर्य और पराक्रम को सदैव जीवंत रखने के लिए सभी से आह्वान किया कि हम जिस क्षेत्र में भी कार्यरत हैं हमें अपनी सच्ची निष्ठा और पराक्रम का परिचय देते हुए बल का नाम रौशन करना चाहिए।
गौरतलब है कि आज ही के दिन अप्रैल, 1965 में तत्कालीन पश्चिमी पाकिस्तान की सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र पर अपना दावा स्थापित करने के लिए पाकिस्तानी फौज ने भारतीय सीमा चौकिया के विरूद्ध ‘आपरेशन डेजर्ट हाॅक’ चलाया था। पश्चिमी पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर “रन ऑफ कच्छ” (गुजरात) में ‘सरदार’ और ‘टाॅक’ चौकियों पर सी.आर.पी.एफ की सेकेंड बटालियन की चार कंपनियां तैनात थी। सीआरपीएफ के तैनात जवानों ने इस आक्रमण का दृढ़ता पूर्वक सामना किया और पाकिस्तानी सेना के द्वारा किए गए आक्रमण को विफल कर दिया। इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 34 जवान मारे गए और 04 जवानों को जीवित पकड़ लिया गया था। इस आक्रमण में सीआरपीएफ के 08 जवान शहीद हो गए थे । सैन्य लड़ाई के इतिहास में यह एक अद्वितीय घटना थी, जिसमें अर्ध सैनिक बल की एक छोटी सी टुकड़ी के जवानों ने पाकिस्तानी सेना के पूरे ब्रिगेड के नियोजित आक्रमण को असफल कर दिया था।शौर्य दिवस” के अवसर पर श्री पंकज कुमार,डीआईजी, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी के मार्गदर्शन में पश्चिम बंगाल के शहीद – सि॑द्धवीर प्रधान को उनके शहीदी दिवस पर उनके गृह नगर – सुनतेल बाटी, जिला- दार्जिलिंग में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करते हुए श्री आर, डब्लू. दावा, कमांडेंट, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी द्वारा शहिद के फोटो पर पुष्प चक्र चढ़ाकर पूरे बल की ओर से श्रद्धांजलि दी गई।आज इसी अवसर पर ग्रुप केंद्र के ‘मेंस क्लब’ में आयोजित “शौर्य दिवस कार्यक्रम” में पश्चिम बंगाल के शहीद परिवारों को आमंत्रित किया गया, जिसमें श्री पंकज कुमार एवं श्रीमती राधा (कावा अध्यक्ष) ने व्यक्तिगत रूप से सभी वीर नारियों से उनका कुशल क्षेम जाना और बल के द्वारा उन्हें हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया ।कार्यक्रम में आए सभी शहीद परिवारों को ग्रुप केंद्र की ओर से उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया और शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

By Editor