सिलीगुड़ी : असम जाने वाली अप लाइन एक मालगाड़ी ट्रेन की इंजन में आयी खराबी से सामान्य रेल यातायात बाधित हो गया है। बुधवार सुबह करीब नौ बजे जलपाईगुड़ी रोड रेल स्टेशन से पहले अप लाइन पर चल रही एक मालगाड़ी का इंजन खराब हो जाने से पूर्वी भारत रेल संपर्क पर असर पड़ा है।
अप लाइन पर चलने वाली विभिन्न यात्री ट्रेनों को बाद में डाउन लाइन से अलीपुर की ओर भेजा जा रहा है। इस कारण से जलपाईगुड़ी रोड रेलवे स्टेशन के माध्यम से दिल्ली-गुवाहाटी और अन्य मार्गों पर ट्रेन सेवाएं बुधवार दोपहर तक बाधित रहीं।
इस संदर्भ में रोड रेलवे स्टेशन की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे आरपीएफ इंस्पेक्टर विप्लव दत्ता ने बताया कि दोपहर दो बजे तक खराब इंजन को दुरुस्त करना संभव नहीं हो सका, इसलिए ख़राब इंजन को दूसरे इंजन की मदद से जलपाईगुड़ी टाउन स्टेशन पर भेजा गया है, ताकि रेल यातायात को स्वभाविक किया जा सकें।