किराया बढ़ाने की मांग में टोटो चालकों ने किया ज्ञापन , सात दिनों का अल्टीमेटम

118

किराया वृद्धि की मांग को लेकर टोटो चालकों ने  गुरुवार को जलपाईगुड़ी नगर पालिका का घेराव किया। जलपाईगुड़ी शहर में टोटो चालकों की ओर से गुरुवार को नगर पालिका में डेपुटेशन देकर  टोटो का न्यूनतम यात्री किराया (जो अभी 10 रुपये है) बढ़ाने की मांग की गई है. इससे पहले टोटो चालक आज मुख्य  डाकघर के सामने जमा हुए फिर यहाँ से एक रैली निकाली  सीटू  समथित टोटो चालकों के संगठन इ रिक्शा चाक यूनियन की ओर से  शुभाशीष सरकार, अनिल राय, तोताई कर, दुलाल राय, माणिक कुंडू, सुबारन सरकार ने कहा ज्ञापन के जरिये सरकार से टोटो किराए में वृद्धि की मांग की गयी है।  इस अवसर पर मौके पर कोतवाली थाना के आईसी अर्घ्य सरकार और सदर ट्रैफिक के ओसी बप्पा साहा भी मौजूद थे. जलपाईगुड़ी जिला ई-रिक्शा चालक संघ के सचिव शुभाशीष सरकार ने कहा कि नगर पालिका को सात दिन का समय दिया गया है। यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक टोटो का न्यूनतम यात्री किराया नहीं बढ़ा दिया जाता।