टोटो चालक को बेहोश कर नदी में फेंका ,  मछुआरों ने बचाई जान , दो युवक गिरफ्तार 

121

 नशे में धुत दो युवकों ने शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर टोटो चालक को बेहोश कर उसका हाथ पैर बांधकर उसे महानंदा  नदी में फेंक दिया। शराब के अड्डे  से दस किलोमीटर दूर पुल से उसे बरामद किया गया।शुक्रवार देर रात मालदा के चांचल के माधवपुर पुल की इस घटना को लेकर इलाके में भारी  तनाव देखा गया.  हालांकि मछुआरे ने टोटो चालक को बचा लिया . पानी में गिरने की आवाज सुनकर पुल के नीचे मौजूद मछुआरे दौड़े वहां पहुंचे और टोटो  चालक की जान बचाई। खबर मिलते ही चांचल  थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे प्राथमिक उपचार के लिए ले गयी ।

पुलिस के अनुसार टोटो चालक का नाम अभिजीत साहा है। वह चांचल -1 प्रखंड के मोतिहारपुर ग्राम पंचायत के सोनारई गांव का रहने वाला है. इस सिलसिले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया. उनके नाम तोफीक अली और वस्ती अली हैं. वे भी सोनारई गांव के रहने वाले हैं.उन्हें शनिवार को चांचल  महकमा अदालत में पेश किया गया। टोटो चालक अभिजीत साहा ने कहा, ‘गांव के दो युवकों ने मेरा टोटो रिजर्व किया।

मैंने चांचल से शराब खरीदी और कलीग्राम फुटबॉल मैदान में बैठ गया। पहली बार मैंने एक पैक लिया और कुछ नहीं हुआ। दूसरे पैक  लेते ही मैं बेहोश हो गया । इसके बाद उनलोगों ने मेरा हाथ पैर बांधकर नदी में फेंक दिया ।’