Tokyo Olympics: सिंधु ने रचा इतिहास, ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला

देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में रविवार को ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है| सिंधु ने रविवार को ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए चीन की हे बिंग जियाओ (He Bing Jiao) को 21-13, 21-15 से करारी शिकस्त दी| आपको बता दें कि ओलंपिक खेलों में इस पदक की जीत के साथ ही पीवी सिंधु ने देश के लिए इतिहास रच दिया| पीवी सिंधु इस जीत के साथ ही ओलंपिक खेलों में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गईं| आपको बता दें कि इसके पहले पीवी सिंधु ने साल 2016 में रियो ओलंपिक में खेले गए मुकाबले में सिल्वर मेडल जीता था| उनके अलावा बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता है, लेकिन वो भी ओलंपिक खेलों में सिर्फ एक ही पदक जीत सकी हैं|

देश की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ( Indian shuttler PV Sindhu ) ने रविवार को चीन की जियाओ हे बिंग को हराकर टोक्यो ओलंपिक में महिला एकल का कांस्य पदक ( bronze medal ) जीत लिया है| रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली छठी सीड सिंधु ने मुशासहीनो फॉरेस्ट प्लाजा कोर्ट नम्बर-1 पर आठवीं सीड बिंग को 52 मिनट में 21-13, 21-15 से हराया और लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी और दूसरी एथलीट बन गईं| ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह सिंधु का मात्र दूसरा ओलंपिक था. रियो में सिंधु ने डेब्यू किया था|

सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में चीन की शटलर बिंगजिआओ पर 21-13 और 21-15 से जीत दर्ज की है| ध्यान रखने वाली बात यह है कि यह सिंधु का मात्र दूसरा ओलंपिक था| रियो में सिंधु ने डेब्यू किया था. सिंधु रियो ओलंपिक के फाइनल में स्पेन की केरोलिना मारिन के हाथों हार गई थीं| टोक्यो में सिंधु को सेमीफाइनल में ताइवान की ताए जू यिंग के हाथों हार मिली थी|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *