Tokyo Olympics 2020 Theme Song: टोक्यो ओलंपिक से पहले A R Rahman और Ananya Birla ने नए गाने से बढ़ाया भारतीय खिलाड़ियों का हौसला, Hindustani Way हुआ रिलीज

23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आगाज होने जा रहा है जिसमें भारत से भी कई एथलीट हिस्सा लेंगे और पूरी कोशिश करेंगे भारत का नाम रौशन करने की| वहीं ऐसे समय में उन्हें हौसले की जरूरत है लिहाजा ए आर रहमान (A R Rahman) और अनन्या बिरला (Ananya Birla) ने शानदार गाना कम्पोज़ किया है जिसका टाइटल है – Hindustani way| इस गाने को उन्होंने इंडियन ओलम्पियन्स को डेडिकेट किया है| गाना काफी शानदार है लोगों को ये काफी पसंद भी आ रहा है|

इस गाने को कम्पोज किया है ए आर रहमान ने लेकिन इसे लिखा और गाया है अनन्या बिरला ने| अनन्या वो भारतीय सिंगर हैं जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खूब पहचान मिली है. अनन्या ने इस गाने को लेकर कहा है कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को चीयर करने के लिए इस गाने को लिखना और गाना उनके लिए गर्व की बात है| वहीं अनन्या ने इस प्रोजेक्ट को लेकर ए आर रहमान से जुड़ने पर भी काफी खुशी जाहिर की है| उनके लिए ये सपने जैसा था| वो उनके रोल मॉडल हैं और उनके साथ काम करके उन्हें काफी अच्छा लगा|

ए आर रहमान का ये Hindustani Way वाकई शानदार गाना है| जो टोक्यो रवाना होने से पहले भारतीय ओलम्पियन्स का हौसला जरूर बढ़ाएगा| अनन्या बिरला ने इस गाने को निरमिका सिंह और शिशिर सामंत के साथ मिलकर लिखा है| आपको बता दें कि अनन्या जाने माने बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिरला की बेटी हैं. और एक जानी मानी सिंगर भी| जिन्होंने हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी गाने भी गाए हैं| और इन्हीं शानदार गानों की बदौलत उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर जाना जाता है| टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं| 2020 में होने वाले ओलंपिक महामारी के चलते 2021 तक टाल दिए गए थे| अब इनकी तारीख तय हो चुकी है| 23 जुलाई से शुरू होकर ओलंपिक गेम्स 8 अगस्त तक चलेंगे| जिनकी पूरी तैयारी हो चुकी है| भारत से भी कई एथलीट्स इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं|

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *