TMC में बढ़े बगावत के सुर, अब पार्टी विधायक ने प्रशांत किशोर के खिलाफ खोला मोर्चा

94

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(पीके) को लेकर बंगाल में तृणमूल के भीतर असंतोष लगातार बढ़ता जा रहा है। चार विधायक पहले ही अपनी नाराजगी जता चुके हैं। कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हावड़ा के शिवरपुर से वरिष्ठ विधायक व नेता जटू लाहिड़ी ने प्रशांत किशोर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए हैं।

टीएमसी के कई नेता प्रशांत किशोर के खिलाफ इन दिनों खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। सुवेंदु की नाराजगी के पीछे भी प्रशांत किशोर के संगठन में हस्तक्षेप बता रहे हैं। बता दें कि दिल्ली विधानसभा और आंध्र प्रदेश समेत कई चुनाव में जीत के पीछे अहम भूमिका निभाने वाले पीके को ममता बनर्जी ने पिछले साल ही पश्चिम बंगाल चुनाव में टीएमसी का कामकाज देखने के लिए हायर किया है। प्रशांत किशोर की एजेंसी आई-पैक (I-PAC) पिछले कई महीनों से टीएमसी के लिए काम कर रही है लेकिन अब जो वहां से खबरें आ रही हैं उससे पीके ममता की उम्मीदों को ठेस पहुंचने की आशंका है।

पिछले दिनों जब ममता के खास और पश्चिम बंगाल सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले सुवेंदु अधिकारी की बगावत खुलकर सामने आने लगी तो ममता ने उन्हें मनाने के लिए प्रशांत किशोर को उनके पास भेजा था। पीके पूर्वी मिदनापुर जिले के कांथी स्थित सुवेंदु अधिकारी के घर भी पहुंचे थे हालांकि सुवेंदु उस वक्त घर पर नहीं थे। पीके उनके पिता शिशिर अधिकारी से मिले और उन्हें अपना संदेश देकर आ गए थे। बाद में खबर आई कि प्रशांत किशोर का सुवेंदु से संपर्क भी हो गया लेकिन उनके तेवर अभी भी कम होते नहीं दिख रहे हैं। सुवेंदु को मनाने में फेल रहने के बाद पार्टी के अंदर प्रशांत किशोर के विरोध में आवाज और तेज हो गई है।