पुलिस ने रहस्यमयी हालत में जमीन मालदा,20 जून । बामनगोला थाने के गुयापाड़ा इलाके में रविवार सुबह एक युवक का शव बरामद किये जाने की घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया । मृतक के परिवार की ओर से इस बारे में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। बामनगोला थाने की पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान 29 वर्षीय कनक दास के रूप में हुई है। उसका घर बामनगोला प्रखंड के महेशपुर ग्राम पंचायत के गुयापारा इलाके में है. वह पेशे से दिहाड़ी मजदूर था । मृतक के परिवार ने पुलिस को बताया कनक दास शनिवार शाम घर के काम के लिए निकला था। फिर वह घर नहीं लौटा। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश शुरू कर दी पर उसका कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह गांव के कुछ किसान खेत में काम करने गए तो कनक का गला कटा शव लोगों ने देखा। लोगों ने परिजनों को इसकी खबर दी। खबर मिलते ही बामनगोला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच कर रही है।
खेत में मिला युवक का गला का शव , इलाके में सनसनी
