डाबग्राम और सिलीगुड़ी के तीन भू-माफिया गिरफ्तार

47

सिलीगुड़ी: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सख्ती के दो दिन बाद सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी में पुलिस ने भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। बुधवार को देर रात एनजेपी थाना पुलिस ने डाबग्राम-फूलबाड़ी इलाके के प्रमुख तृणमूल नेता देवाशीष प्रमाणिक को गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं शहर के 37 नंबर वार्ड के पार्षद रंजन शील शर्मा भी पकड़े गए हैं। राशन माफिया विमल राय को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कड़ी कार्रवाई से आतंकित कई माफिया शहर छोड़कर फरार हो गए। गुरुवार देर शाम शुरू हुआ गिरफ्तारी का सिलसिला देर रात चला।सूत्रों के अनुसार डाबग्राम फुलबारी इलाके के नेता गौतम गोस्वामी को भी पुलिस खोजती रही। गिरफ्तारी के डर से शहर के कई पार्षदों के भागने की खबर है।- देवाशीष प्रमाणिक डाबग्राम- फूलबाड़ी ब्लाक कमेटी के तो अध्यक्ष हैं। साथ ही वह जलपाईगुड़ी जिला परिषद के एक विभाग के प्रभारी भी हैं। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव इसी क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं और मंत्री भी बने। इनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस ने वार्ड नंबर 37 के तृणमूल पार्षद रंजनशील शर्मा को उनके घर चयनपाड़ा से तथा राशन डीलर बिमल राय को माटीगाड़ा स्थित घर से गिरफ्तार किया। सिलीगुड़ी पुलिस की एसओजी और सीआइडी की टीमों के पास इनके खिलाफ गंभीर शिकायतें हैं।पुलिस सूत्रों ने बताया है कि प्रामाणिक के खिलाफ आमबाड़ी के एक व्यक्ति ने जमीन की हेराफेरी की शिकायत एनजेपी थाने में दर्ज कराई थी। पहले उनको एनजेपी थाना लाया गया। लेकिन गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए देर रात उनको सिलीगुड़ी थाना स्थानांतरित कर दिया गया। यहीं उनसे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने धारा 447,467,307,384 और 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।