सिलीगुडी टी ट्रेडर्स एसोसिएशन के ५० स्वर्णिम वर्षगाठ पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 21 मई को

105

सिलीगुडी टी ट्रेडर्स एसोसिएशन भारत वर्ष में चाय व्यापारियों कि एक सशक्त संस्था है। ये गौरवशाली संस्था अपने स्थापना के ५० स्वर्णिम वर्ष पूरे कर ५१ वे वर्ष में प्रवेश कर रही है।इस अवसर संस्था त्रिदिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। इसमें 21 मई रविवार को प्रथम चरण अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के अवसर पर शहर के १५ प्रमुख स्थलों पर नागरिकों में चाय के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चाय सबके लिये के नाम से एक अभियान चलाने जा रही है, जिससे प्रातः १० बजे से सायं ५ बजे तक विभिन्न प्रकार की चाय नागरिकों को सप्रेम ( बिना किसी शुल्क के) पिलाई जाएगी। इन १५ स्थान स्थानों में बागडोगरा एयरपोर्ट, न्यू जलपाइगुडी रेलवे स्टेशन, टेजिंग नॉर्गे बस टर्मिनल, हिल कार्ट रोड, पीवीआर टावर सेवक रोड, वेगा माल नाईल, एस एफ रोड, हाशमी चौक, विधान मार्केट, नाये बंगाल मेडिकल मोड़, महाराजा अग्रसेन हॉस्पीटल फूलबाडी और मुख्य कैंप संगठन के मुख्यालय एस टी टी ए भवन वर्धवान रोड पर आयोजित होने जा रहा है।कार्यक्रम के दद्वितीय चरण में २२ मई सोमवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के साथ निःशुल्क हेल्थ एवं चक्षु जाँच कैंप का आयोजन किया किया जा रहा है। इसने तराई लायन ब्लड बैंक, रोटरी क्लब सिलीगुड़ी एवं रोटर लायन आई हॉस्पिटल सहयोगी रहेंगे। यह कप प्रातः १० बजे से सायं ४:३० बजे तक चलेगा। इस रूप से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो सकेंगे।तृतीय और अंतिम चरण का कार्यक्रम दिनांक २७ मई, शनिवार को क्लब मौटाना विस्ता उत्तरायण सिलीगुड़ी में सायंकाल ५:३० बजे आरंभ होगा। विशिष्ट आमंत्रित अतिथियों एवं संस्था के समस्त सदस्यों के बीच एक रंगारंग कार्यक्रम एवं स्वर्णिम ५० वर्षो में संस्था ने जो उपलब्धि हासिल की है, नई पीढ़ी के लिए उसका चित्रांकन के साथ- साथ पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया जायेगा। हम भाग्यशाली है कि संस्था के संस्थापक सदस्यों में से कुछ हमारे बीच उपस्थित है उनके आशीर्वाद और सद-बचनों एवं अन्यान्य अतिथियों के वक्तव्यों के बाद प्रीतभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।इस प्रेस वार्ता में संस्था के अध्यक्ष श्री गंगाधर जी नकीपूरीया, सचिव श्री हरीश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री बजरंग सेठिया, श्री तिलोक चंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री सदीप गोयल कार्यक्रम संयोजक श्री रवि अग्रवाल, सह संयोजक श्री संदीप अग्रवाल, श्री नवनीत जैन एवं श्री किशन डालमिया उपस्थित थे।यह जानकारी सचिव श्री हरीश अग्रवाल ने दी।