पांच लाख के नकली नोटों के साथ मुंबई के दो तस्कर सहित तीन गिरफ्तार, नकली नोट खरीदने मुंबई से मालदा आये थे जालसाज

मालदा जिले के कालियाचक थाने की  पुलिस ने भारी मात्रा में नकली नोटों के साथ मुंबई के दो तस्करों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पांच लाख के नकली  नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि बरामद सभी नकली नोट 500 रुपये के हैं । पुलिस  सूत्रों  के अनुसार ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर  मंगलवार रात कालियाचक थाने के बाबुरबाना  बस स्टैंड में छापेमारी कर तीन तस्करों को नकली नोटों के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया . इनमें  दो मुंबई के रहनेवाले हैं। पुलिस को पता चला कि वे यहां नकली नोट खरीदने आए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किए गए  लोगों में इफ्तिखार मुख्तार अहमद अंसारी (39), मोहम्मद वसीम खान और मोहम्मद अशरफुल शेख (38) हैं।इनमें इफ्तिखार मुख्तार अहमद अंसारी  और मोहम्मद वसीम खान  महाराष्ट्र के मुंबई के रायगढ़ इलाके के रहनेवाले बताये जा रहे हैं। जबकि तीसरा  मोथाबाड़ी थाने के उत्तरी लक्ष्मीपुर इलाके का रहनेवाला है .  जालसाज इफ्तिखार मुख्तार अहमद अंसारी  और मोहम्मद वसीम खान  मोथाबाड़ी से पांच लाख रुपये के नकली नोट खरीदने मुंबई से मालदा आए थे। लेकिन गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार रात छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया.  कालियाचक थाने के  आईसी मदन मोहन रॉय ने कहा कि इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि बरामद नकली नोट कहां से लाए गए थे और इनकी तस्करी की योजना कहां थी।

By Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *